बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए कोटा विधानसभा प्रत्याशी हरीश चंदेल ने बेलगहना तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

 करगी रोड कोटा  (विकास तिवारी) (11-9-2018)

बेलगहना,पहंदा टेगनमाडा,बहेरामुड़ा,मिट्ठू नवागांव, सहित आसपास गांव के ग्रामीण शामिल हुए।

 

 

करगीरोड कोटा:–मूलभूत समस्याओं से ग्रस्त ग्रामीण जन बिजली, पानी ,राशन ,पेंशन रोजगार गारंटी ,भुगतान ,शिक्षा स्वास्थ्य ,फसलबीमा,जैसे मुद्दों पर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम बेलगहना तहसीलदार को आम आदमी पार्टी के कोटा विधानसभा प्रत्याशी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा,कोटा विधानसभा आदिवासी बहुल इलाका होने के कारण मुलभुत सुविधाओ से वंचित है,या फिर ये कहा जाए की अपनी  मूलभूत आवश्यकताओं के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है,शासन प्रसाशन तो मौन हैं ही साथ ही जनप्रतिनिधि भी गहरी नींद में सोए है,सामने चुनाव है शायद नींद खुल जाए।*

*आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरीश चंदेल ने बताया की आज जिस प्रकार आम आदमी अपनी छोटी-छोटी समस्या को लेकर परेशान है, एक आम किसान दिन भर रोजी रोटी कमाने में लगा रहता वे अपनी हक़ के लिए भी नहीं लड़ पा रहा है, छत्तीसगढ़ की  दो करोड़ जनता वर्तमान भाजपा की सरकार से त्रस्त है,आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी, मै बेलगहना सहित आसपास के कुछ गांव के बुनियादी समस्या और उनकी आवश्यकताओ को लेकर बेलगहना तहसीलदार को ज्ञापन दिया हु,आज के ज्ञापन में आम आदमी पार्टी कोटा के कार्यकर्ताओ सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुचे और अपनी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरीश चंदेल के नेतृत्व में बेलगहना तहसीलदार को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की समस्याओं के समय सीमा में निराकरण की स्थिति में आगे उग्र आंदोलन कर एसडीएम कार्यालय कोटा का घेराव किया जाएगा।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित बिलाईगढ़– …