छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नशे का कारोबार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,,
बिलासपुर:-पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिले में नशे का कारोबार करने वाले के विरुद्ध अधिक से अधिक प्रभावी कार्रवाई करने के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी गुप्ता द्वारा सरकंडा क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों की पतासाजी करने हेतु थाने से एक टीम बनाकर सूचना तंत्र सक्रिय कर धरपकड़ करने निर्देशित किया गया था इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नूतन चौक सरकंडा की ओर से जोगी आवास पारा सरकंडा की ओर काले रंग के हीरो पैशन मोटरसाइकिल में एक बाइक में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहा है सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक शहर नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा बिलासपुर निमिषा पांडे को अवगत करा कर तथा करवाई हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम इमली भाटा सरकंडा की ओर रवाना की गई जो टीम जोगी आवास कॉलोनी के गेट के पास घेरा बंदी कर मोटरसाइकिल हीरो पैशन सीजी 10ये 1867 में मैं सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ के जो अपना नाम दीपक गढेवाल पिता द्वारिका गढ़वाल उम्र 40 वर्ष साकिन धुरिपारा मंगला का होना बताया जिसके पास मोटरसाइकिल में बंधे हुए कत्थे रंग की बैग की तलाशी लेने पर उसमें कुल 7 किलो मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला जिसकी कुल कीमत करीब ₹35000 है जिसमें आरोपी दीपक गढेवाल बाहर से लाकर इमली भांठा सरकंडा एवं क्षेत्र में परिवहन पर बिक्री करना बताया प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 7 किलोग्राम मादक पदार्थ घटना मोटरसाइकिल कुल ₹105000 को जप्त किया गया और उसे न्यालय में पेश किया गया।