कलेक्टर  पीएस एल्मा ने किया 2 सौ करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सोलर पाॅवर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105896)

कलेक्टर  पीएस एल्मा ने किया 2 सौ करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सोलर पाॅवर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण

मुंगेली  कलेक्टर  पी.एस एल्मा ने आज जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम धरदेई में 2 सौ करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सोलर पाॅवर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया। एमप्लस सोलर कम्पनी द्वारा ग्राम धरदेई, बावली, दिघोरा और चिरोटी में लगभग 2 सौ एकड़ क्षेत्र में 48 मेगावाॅट का ओपन, एक्सेस सोलर पाॅवर प्लांट की स्थापना की जा रही है। यह राज्य के पहला सोलर ओपन एक्सेस प्रोजेक्ट है। कलेक्टर  एल्मा ने निरीक्षण के दौरान पर्यावरणीय लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पर्यावरण संरक्षण और संर्वधन के लिए प्लांट के आसपास वृहद पैमाने पर पौधा रोपण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पथरिया तहसील के तहसीलदार  हरिओम द्विवेदी, नायब तहसीलदार  वेदराम सोनकर उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …