कलेक्टर ने किया हरि झण्डी दिखाकर कोविड-19 के प्रति दवाई भी और कड़ाई भी जन जागरूकता ई-रिक्शा को रवाना

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कलेक्टर ने किया हरि झण्डी दिखाकर कोविड-19 के प्रति दवाई भी और कड़ाई भी जन जागरूकता ई-रिक्शा को रवाना

मुंगेली 24 फरवरी 2021// कलेक्टर  पी.एस एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से कोविड-19 के प्रति दवाई भी और कड़ाई भी फ्लैक्स से सज्जित जन जागरूकता ई-रिक्शा को हरि झण्ड़ी दिखाकर मुंगेली शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए रवाना किया। कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए दवाई भी और कड़ाई भी जन जागरूकता ई-रिक्शा के संचालन को भारत सरकार, सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर का एक अच्छा कदम बताया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डाॅ. प्रेम कुमार ने बताया कि कोविड-19 के प्रति दवाई भी और कड़ाई भी विषय संबंधित फ्लैक्श से सज्जित ई-रिक्शा द्वारा साउंड सिस्टम के माध्यम से 3 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक मुंगेली शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रचार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिष्ठित नागरिक  सागर सिंह बैस भी मौजूद थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …