सिपाही संगठन बिलासपुर के द्वारा बीजापुर में शहीद हुए 22 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:-सिपाही संगठन बिलासपुर के द्वारा बीजापुर में शहीद हुए 22 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी स्मारक में दीपक जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया जिसके जिसमें सिपाही संगठन के अध्यक्ष  महेंद्र प्रताप सिंह राणा और सिपाही संगठन के सचिव राज कुमार कोसले साथ में अन्य भूतपूर्व सैनिक श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित हुए सिपाही संगठन नक्सलियों द्वारा किए गए घटना के घोर निंदा करता है

बतादे की /छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में कल हुई नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हो गए हैं इसकी पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की है. उन्होंने बताया कि अब तक घटनास्थल से 23 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.

ग्राउंड जीरो पर आसमान से UAV के माध्यम से पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है।जहां ये मुठभेड़ हुई है वो खूंखार नक्सली हिड़मा का इलाका है। मुठभेड़ वाली जगह से हिड़मा का गांव सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। जानकारी के मुताबिक जवानों को बेहद विभत्स तरीके से मारा गया है। कई जवानों को गोलियां मारी गयी है,तो कईयों के उपर हैंड ग्रेनेड फेंका गया था,एक तरफ कोरोना का कहर से लोगो की मौत हो रही है  दूसरी तरफ जवानों के मौत के   बाद हर  मा अपने पुत्र के लिए  विलाप कर रही है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …