15 चोरियों का खुलासा में 5 आरोपी गिरफ्तार,,15 लाख से अधिक का समान जप्त ,,सगे भाई मिलकर देते थे चोरी को अंजाम ,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

15 चोरियों का खुलासा में 5 आरोपी गिरफ्तार,,15 लाख से अधिक का समान  जप्त ,,सगे भाई मिलकर देते थे चोरी को अंजाम ,,

 बिलासपुर :- रतनपुर थाना क्षेत्र में पिछले 5 -6  महीनों से हो रही लगातार चोरियों को गंभीरता से लेते हुए  प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा  रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण , श्रीमती रश्मित कौर चावला एसडीओपी कोटा और  हरविंदर सिंह थाना प्रभारी रतनपुर को पतासाजी हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे l  जिसके अंतर्गत विगत 20 दिनों से लगातार पतासाजी करने पर रतनपुर पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया  जो स्थानीय थे और दिन में अलग-अलग काम करते थे और रात्रि के समय बिलासपुर ,सकरी, कोटा, रतनपुर तक घूम घूम कर चोरी को अंजाम देते थे । चोरी का सामान ऑटो रिक्शा सवारी रिक्शा मोटरसाइकिल में भरकर ले जाते थे । इस गिरोह का प्रमुख सरगना हरपाल भारद्वाज बस एवं ऑटो में ड्राइवरी का काम करता है  । सभी आरोपी स्थानीय थे एवं उनका पेशा इस प्रकार का था की इन पर किसी प्रकार का शक नहीं होता था और यह बड़ी सफाई से चोरी का माल ठिकाने लगा देते थे । इस गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह, ए एस आई हेमंत सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश्वर सिंह छतरी, कृष्णा यादव आरक्षक रामलाल सोनवानी, कृष्णा मार्को एवं राहुल जगत की प्रमुख भूमिका रही 

     यह है  5 आरोपी

 1.हरपाल भारद्वाज पिता इंद्र लाल भारद्वाज उम्र 30 साल साकिन कोबरा भावर रतनपुर ।

2. सूरज भारद्वाज पिता इंद्र लाल भारद्वाज उम्र 20 वर्ष साकिब कोबरा भावर रतनपुर ।

3.नवीन इंदुआ उर्फ टो पिता मनीराम उम्र 19 साल निवासी कोबरा भावर रतनपुर ।

4.अमन कुमार पिता चंद्रहास साकिन सीनरी रतनपुर 

5.एक 16 वर्षीय अपचारी बालक 

 चोरी किये गए समान बरामद

(1) 35 कुंटल लोहे का सरिया ।

(2) 6 बंडल जाली फेंसिंग तार ।

(3)सोने चांदी के आभूषण वह मोबाइल फोन ।

(4)किराना सामान ।

(5) 2 लोडिंग रिक्शा एवं एक ऑटो रिक्शा ।

(6) 2 मोटरसाइकिल 

(7) 55 इंच ,24 इंच, 24 इंच की तीन एलईडी टीवी एवं म्यूजिक सिस्टम ।

(8) फ्रिज ,स्टेबलाइजर, इनवर्टर ,एग्जास्ट फैन, सीलिंग फैन सहित इलेक्ट्रिक सामान ।

(9) गैस सिलेंडर ,इंडक्शन हिटर ,स्टील व कांसे का घरेलू बर्तन  ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …