जरहागांव में शाला मैनेजमेंट एवं अन्य शालेय गतिविधि आधारित प्रशिक्षण किया गया आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

मुंगेली:- जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार  , नोडल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमपुर के अंतर्गत आने वाले सभी शालाओं का , शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जरहागांव में प्रेरणा में परिवर्तन के तहत हाई स्कूल ,/हायर सेकेंडरी स्कूल के  व्याख्याताओं का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें लीडरसीफ, शाला मैनेजमेंट एवं अन्य शालेय  गतिविधि आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें इस प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी  सतीश पांडे एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी  अशोक कश्यप व यूके शर्मा और नोडल प्राचार्य एन के चंद्रा के द्वारा  निरीक्षण करते हुए , प्रेरणा से परिवर्तन  के माध्यम से शाला के सभी क्षेत्रों गुणात्मक सुधार करने की अपील किया गया प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियो ने प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं को जाना और समझा और अपने  विद्यालय स्तर पर एवं अपने व्यक्तिगत जीवन के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए संकल्प लिया गया। मास्टर ट्रेनर में  सृष्टि शर्मा,  शैलेंद्र राठौर, एवं मोहन उपाध्याय के द्वारा प्रेरणा से परिवर्तन के सभी पहलुओं पर बिंदुवार चर्चा परिचर्चा के माध्यम से सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया इस अवसर पर शाला के प्राचार्य  आर डाहिरे , दिनेश मिश्रा , सीएससी गौकरण डिंडोले ,महेश आहूजा, राजेश द्विवेदी ,पुष्पकांत साहू ,एवं शाला के सभी स्टाफ एवं सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित बिलाईगढ़– …