राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में परम्परागत व्यंजनों के संबंध में जागरूकता परामर्श का आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ  पी बेनेट 7389105897

राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में परम्परागत व्यंजनों  के संबंध में जागरूकता परामर्श का आयोजन

मुंगेली / राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आज  विश्वकर्मा जयंती के पावन पर्व पर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में  स्थानीय भोज्य पदार्थ, सब्जियों, परम्परागत व्यंजनों एवं मिलेट के संबंध में जागरूकता परामर्श का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि  विश्वकर्मा जयंती को केन्द्र में रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में जागरूकता एवं परामर्श के साथ ही विकासखण्ड लोरमी के ग्राम झझपुरीकला में विभिन्न अनाजों एवं सब्जियों से विश्वकर्मा जी का चित्र बनाकर प्रदर्शित किया गया ताकि जनमानस को पौष्टिक आहार के संबंध में आसानी से समझाया जा सकें। इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों का वितरण भी किया गया। इसी तरह विकासखण्ड मुंगेली स्थित आंगनबाड़ी केंद्रो में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय फलों का बेहतर उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में पथरिया में गर्भवती माताओं के कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया और जिन महिलाओं द्वारा स्वप्रेरित होकर आगे आकर टीका लगवाया है, उन्हे प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके हाथों में मेहदी से वैक्सीनेटेड (टीकाकृत) लिखा गया। ताकि यह संदेश जन सामान्य तक भली भाति पहुचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि सेक्टर पर्यवेक्षक कुमारी प्रति सहारे के मार्गदर्शन में सेक्टेर की कार्यकताओं और किशोरी बालिकाओं के द्वारा हाथ से प्रशंसा पत्र निर्मित किया गया था। आंगनबाड़ी केंद्रो में आयोजित कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं तथा हितग्राही उपस्थित थी। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …