जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी अनेक ग्रामीणों की समस्याएं

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

जिला मुख्यालय के समीप ग्राम करही के शमसान भूमि पर किये जा रहे निर्माण कार्य आगामी आदेश तक प्रतिबंधित 

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी अनेक ग्रामीणों की समस्याएं 

मुंगेली // जिले में आम लोगों की मांगों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थिति मनियारी सभा कक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अनेक ग्रामीणों द्वारा अपनी  मांगो और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री वसंत ने उनकी मांगों और समस्याओं को गंभीरता से लिया और जाॅच उपरांत उनकी मांगों तथा समस्याओं के निराकरण हेतु उन्हे आस्वस्त किया। इसी तारतम्य में विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम पलानसरी टेढ़ाधौरा के दिव्यांग श्री राजेन्द्र जागड़े ने आवेदन प्रस्तुत कर बैटरी चलित ट्राई सायकल की मांग की। उन्होने बताया कि वह 70 प्रतिशत दिव्यांग है। ट्राई सायकल नहीं होने के कारण उन्हे विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्र पर गौर करते हुए जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि दिव्यांगजनो के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा उन्हे आर्थिक रूप से स्वावंलबी बनाने के लिए उन्हे पेट्रोल चलित टू व्हीलर स्कूटर अथवा स्कूटी (दो अतिरिक्त पहियों के साथ) निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। एक ओर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को निःशुल्क  पेट्रोल चलित टू व्हीलर स्कूटर अथवा स्कूटी प्राप्त होने पर वे उच्च शिक्षा, कौशल विकास, प्रशिक्षण, स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगे। वहीं दूसरी ओर कामगार दिव्यांग जो अपने घर अथवा गांव से रोजगार हेतु अन्यंत्र स्थान नहीं जा पाते है और दूसरों पर निर्भर रहते है, निःशुल्क पेट्रोल चलित टू व्हीलर स्कूटर अथवा स्कूटी मिलने पर अब वे कहीं भी जाकर अपनी सेवा देकर यथाशक्ति पारिश्रमिक प्राप्त कर सकेंगे। इस हेतु कलेक्टर श्री वसंत ने दिव्यांगजनों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रो का परीक्षण करने हेतु समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिये। 

इसी तरह जिला मुख्यालय के समीप ग्राम करही के सतनामी समाज के लोगों ने आवेदन देकर बताया कि राजस्व विभाग के रिकार्ड में मेन रोड़ से लगा हुआ शमसान भूमि है। शमसान भूमि के सामने निर्माण कार्य और दिन प्रति दिन अतिक्रमण हो रहा है। कलेक्टर श्री वसंत ने उनके आवेदन पत्र पर गंभीरता से लिया और शमसान भूमि पर किये जा रहे निर्माण कार्यो को आगामी आदेश तक प्रतिबंधित करने के लिए मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम सारंगपुर थाना लालपुर के ग्रामीण श्री संजीत कुमार पात्रे ने बताया कि उनके स्वयं की भूमि का अभिलेख यथा बी-1 खसरा आदि का कम्प्यूटर आॅनलाईन में सुधार नहीं होने के कारण शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। कलेक्टर श्री वसंत ने बी-1 खसरा कम्प्यूटर आॅनलाईन सुधार हेतु उन्हे आस्वस्त किया। इसी क्रम में विकास खण्ड लोरमी के ग्राम धोंधापारा के ग्रामीण  बेदराम, विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम सलानसरी के  विजय कुमार जागड़े और ग्राम शीतल कुण्डा के ग्रामीण  उमेंश्वर प्रसाद पात्रे सहित अनेक ग्रामीणों ने भी अपनी मांगों और समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री वसंत ने सभी लोगों के आवेदन पत्रो को गंभीरता से लिया और जाॅच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रोहित व्यास, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित बिलाईगढ़– …