मुंगेली में रन फ़ॉर में उमड़ा जन सैलाब,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
मुुगेली रन फार मुंगेली में उमड़ा जनसैलाब
देश-विदेश के प्रतिभागियों ने लगाया मैराथन में दौड़
संेहत के लिए दौड़ आवश्यक
विजेता प्रतिभागियांे को पुरस्कार प्रदान कर किया गया सम्मानित
मुंगेली 29 फरवरी 2020/ जिला प्रशासन द्वारा मुंगेली सुपोषण अभियान के तहत सेहत और पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन के लिए मुंगेली जिले में पहली बार आज 29 फरवरी को मुंगेली मैराथन (रन फार मुंगेली) का आयोजन किया गया जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा। मैराथन (रन फार मुंगेली) सुबह 7 बजे से स्थानीय विश्राम भवन से प्रारंभ हुआ । मैराथन रन फार मुंगेली में जिले के साथ-साथ अन्तर रांष्ट्रीय धावक केन्या देश के श्री साइमन और चकलीन सहित 19 राज्यों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दौड़ लगाया । इस अवसर पर जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर डाॅं. सर्वेश्वर नरेद्र भुरे, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री संतू लाल सोनकर, उपाध्यक्ष श्री मोहन मल्लाह, नगर पालिका मुंगेली के पूर्व अध्यक्ष द्वय श्री अनिल सोनी एवं शलैश पाठक, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सी.डी. टंडन, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न मीड़िया के प्रतिनिधियों ने भी दौड़ लगाकर प्रतिभागियों को उत्साहित किया। इसके पूर्व जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेद्र भुरे ने फ्लैगआॅफ कर मैराथन का शुभारंभ किया ।
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने मैराथन रन फार मुंगेली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी बधाई और शुभाकानाएं दी । उन्होने कहा कि जिले मे पहली बार आयोजित मैराथन मे जिले के साथ-साथ, अन्तर रांष्ट्रीय धावक केन्या देश के श्री साइमन और चकलीन सहित 19 राज्यों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक दौड़ लगाया । जो जिले के लिए एंेतिहासिक और गौरव की बात है। उन्होने कहा कि दौड़ सेहत के लिए आवश्यक होता है। दौड़ने के लिए कोई उम्र नही होती और ना ही संसाधन की जरूरत पड़ती है। उन्होने कहा कि 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर दूरी की मैराथन को आगामी वर्ष मे 31 किलोमीटर तक किया जाएगा और इसका आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होने पुरूष वर्ग 10 किलोमीटर मैराथन मे प्रथम स्थान पाने वाले केन्या के श्री साइमन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भिलाई के श्री नवेंद्र, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कोण्डागांव के श्री फूलधर नेताम, महिला वर्ग के 10 किलोमीटर मैराथन मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली केन्या की सुश्री चकलीन, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मुगेली जिलेे की रूखमणी साहू और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मुगेली जिले के विकास खण्ड पथरिया के संदीपा मरकाम को क्रमशः दस हजार, सात हजार, और तीन हजार रूपयें कि नगद राशि, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इसी तरह पुरूष वर्गे 05 किलोमीटर मैराथन मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बिलासपुर जिले के रतनपुर के श्री सुलेमान खान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश भोपाल के श्री अशोक बिंद, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दुर्ग के श्री हेमंत कुमार साहू और महिला वर्ग 05 किलोमीटर मैराथन मेें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दुर्ग की प्रिंयका साहू, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली मुंगेली जिले के विकास खण्ड पथरिया की ज्योति मार्को और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बिलासपुर की मंजू साहू को क्रमशः पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रूपये की नगद राशि, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । इसी तरह पंजीकृत धावकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हे गौरवान्वित किया ।कार्यक्रम का संचालन एम आई एस प्रशासक श्री अशोक सोनी, और सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विमित्रा घृतलहरें ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि गण, धावकगण और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …