होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुंगेली पुलिस ने कि निगरानी, माफी, गुंडा बदमाशों की चेकिंग।

पी बेनेट 7389105897

 होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुंगेली पुलिस ने कि निगरानी, माफी, गुंडा बदमाशों की चेकिंग।

 गुंडा, माफी निगरानी बदमाशों को थाना बुलाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी प्रकार का अपराध न करने हेतु दी गई समझाईश।

मुंगेली-जिला पुलिस मुंगेली द्वारा होली त्यौहार में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्येश्य तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसमें सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्रोें के निगरानी, माफी, गुंडा बदमाशों को थाना बुलाकर होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी प्रकार की अपराध घटित न करने के संबंध में आवश्यक समझाईस दी गई। इसी क्रम में थाना पथरिया द्वारा 03 निगरानी बदमाशों, 01 माफी बदमाश, 01 गुंडा बदमाश को थाना बुलाकर आवश्यक समझाईस दी गई। इसी प्रकार थाना मुंगेली द्वारा 09 गुंडा बदमाशों, थाना फास्टरपुर द्वारा 02 गुंडा बदमाशों, थाना जरहागांव द्वारा 01 निगरानी बदमाश तथा 04 गुंडा बदमाशों, थाना सरगांव थाना 02 गुंडा बदमाशों, थाना लोरमी द्वारा 02 निगरानी बदमाशों को थाना बुलाकर किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करने के संबंध में आवश्यक समझाईस दिया गया है।चिल्फी ,साकेत ,खुड़िया द्वारा सरप्राइज चैकिंग की गई।होली में शांति व्यवस्था हेतु बड़े ग्रामों में आमजन एवम जनप्रतिनिधियों की बैठक भी ली जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …