बिलासपुर सिम्स में 7 शिशुओं के मौत के बाद मचा हड़कम ,डॉक्टरों के किया गया फेर बदल

छ  ब्युरो चीफ पी बेनेट

सिम्स अग्निकांड में अब तक 7 शिशुओ की मौत होने के बाद शासन ने आक्रामक रुख में है ,मंगलवार के शासन ने सिम्स मेंसर्जरी करते हुए डॉक्टरों के तबादले की लिस्ट तैयार कर जारी कर दी .छत्तीसगढ़ शासन संयुक्त सचिव डॉ प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को 13 डॉक्टरों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी इस सूची में शीर्ष के 7 डॉक्टरों का नाम शामिल था .शासन ने प्रशासनिक आधार पर डॉक्टरों में फेरबदल की है जिससे डॉक्टर रमेश मूर्ति ,डॉक्टर मधुमिता मूर्ति, डॉ पी बी सिंह, लखन सिंह भूपेंद्र कश्यप डॉ हेमलता ठाकुर को दूसरे मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है ,वहीं अन्य मेडिकल कॉलेजों से 3 डॉक्टर सिम्स से आएंगे सिम्स की इस बड़ी सर्जरी से हड़कंप मच गया है ,कई लोगों का समीकरण बिगड़ गया है स्वास्थ्य मंत्री टीएससी देव ने पहले ही बता दिया था कि उन्हें लगातार सिम्स से कि शिकायतें मिल रही है ,
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा इसके तत्काल बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स की खामियां व सालों से जमे अधिकारियों और डॉक्टरों की पूरी लिस्ट बनाने का आदेश दिया है ।शासन ने तबादले की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिस में शीर्ष के 7 डॉक्टरों को दूसरे मेडिकल कॉलेजों में भेजा गया है जल्दी शासन तबादले की एक और लिस्ट जारी करने वाला है इस लिस्ट में सिम्स से कोई नई डॉक्टर मिल सकते हैं ,इसके अलावा डॉक्टर के प्रमोशन की सूची भी जारी होगी .एमसीआई टीम के निरीक्षण के पूर्व सभी कार्य पूर्ण ,कर ली जाएंगे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …