छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रायिनिधि मंडल ने जिला शिक्षाधिकारी को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

छ ग ब्युरो चीफ़ पी बेनेट

 मुंगेली–छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ जिला ईकाई मुंगेली के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा शिक्षक (एलबी )संवर्ग के विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में प्रमुख रुप से 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को उनके संविलियन पूर्व के कार्यकाल की गणना करते हुए समयमान और क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिए जाने , निम्न पद से उच्च पद पर जाने वाले शिक्षक संवर्ग के लंबित एरियर्स का भुगतान, शिक्षक एलबी संवर्ग और शिक्षक ई संवर्ग के वरिष्ठता के संबंध में जिला कार्यालय से स्पष्ट रुप से दिशा-निर्देश , जुलाई 2018 के पूर्व खंड शिक्षा कार्यालय से वेतन के साथ एन पी एस के कटौती राशि हेतु पासबुक का संधारण एवं एनपीएस जमा राशि में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के साथ पथरिया विकासखंड में सितंबर 2016 में शिक्षक पंचायत से व्याख्याता पंचायत में पदोन्नत शिक्षकों को पदोन्नत वेतनमान 14 माह पश्चात दिए जाने के कारण लंबित अंतर की राशि का एरियर्स के रूप में भुगतान हेतु ज्ञापन सौंपा गया । जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष आकाश परिहार प्रांतीय प्रवक्ता अशोक सोनी जिला अध्यक्ष शैलेंद्र राठौर जिला प्रवक्ता संदीप पांडे जिला सचिव अत्रिप्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सृष्टि शर्मा जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरिता गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली रघुनाथ सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी स्वारथ जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया लोकनाथ पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …