उड़ीसा व पंजाब से हफीम लाकर खपाता था,, पांच अंतरराष्ट्रीय हफीम के सौदागर गिरफ्तार,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

उड़ीसा व पंजाब से हफीम लाकर खपाता था,, पांच अंतरराष्ट्रीय हफीम के सौदागर गिरफ्तार,,
बिलासपुर:-राज्य में हो रहे नशे के व्यापार के विरुद्ध अभियान विभिन्न स्तर पर चलाया जा रहा है इसी दौरान जिला बिलासपुर में पुलिस महा निरीक्षक दीपांशु काबरा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप के निर्देशन पर जिले में अभियान चलाया जा रहा था,

इसी तारतम्य में सिर गिट्टी पुलिस को इंडस्ट्रियल एरिया में अफीम जैसे घातक मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर निर्देश अनुसार विधिक प्रावधानों के अंतर्गत सिटी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर चेक डैम के पास रेड की कार्रवाई की गई और घेराबंदी कर 5 अरोपियों को हिरासत में लिया गया, विधिवत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान आरोपी युवराज सिंह मानक पिता स्वर्गीय अफ़तार सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन वाजपेई ग्राउंड के पास 27 खोली थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर से 20 ग्राम अंकित कुमार घोष पिता स्वर्गीय आनंद कुमार घोष उम्र 27 वर्ष मोपका का थाना सरकंडा बिलासपुर से 10 ग्राम,नरेश रविदास पिता रामप्रीत रविदास उम्र 30 वर्ष साकिन अतरामचफ एकांतनागर जिला नालंदा बिहार हाल मुकाम अवसपार परसदा थानां चकरभाठा जिला बिलासपुर से 10 ग्राम, रामसेरु पिता गुलाम अली ब48 वर्ष तालापारा रमजानी नगर गजार के पास थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर से 30 ग्राम तथा मुख्य आरोपी जगतार सिंह पिता जागीर सिंह उम्र 63 वर्ष ग्राम विजया बानिया थाना खड़ूर साहिब जिला तरनतारन पंजाब हाल मुकाम आवास पर परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर से 100 ग्राम जुमला मादक पदार्थ हफीम 107 ग्राम कीमती करीब 104000 रुपये अरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया पूछताछ में आरोपियों नेअन्य आरोपियों ने मुख्य आरोपी जगतार से हफीम खरीदना बताया इकेक्ट्रानिक तराजू से तौलकर हफीम आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराता था जिससे पूछताछ करने पर उड़ीसा तथा पंजाब से हफीम लाकर बेचना बतयां जिसकी आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित बिलाईगढ़– …