जिले में बाल भिक्षावृत्ति और नशामुक्ति के लिए चलेगा अभियान ,,, कलेक्टर श्री एल्मा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिले में बाल भिक्षावृत्ति और नशामुक्ति के लिए चलेगा अभियान

कलेक्टर श्री एल्मा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 23 अक्टूबर 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बाल संरक्षण के संबंध में किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति और विभिन्न प्रकार की नशा प्रकार एक सामाजिक बुराई है। इसे दूर करना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने जिले में बाल भिक्षावृत्ति और नशामुक्ति के लिए आगामी माह नवम्बर से अभियान चलाने के निर्देश दिये है। बैठक में उन्होने किशोर न्याय बोर्ड और बालक कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों, संकटग्रत बालकों की पहचान हेतु सर्वेक्षण, बाल देख-रेख संस्था में निवासरत् बालको के स्वास्थ्य परीक्षण, चाईल्ड लाईन द्वारा किये जा रहे कार्यो और चाईल्ड लाईन परियोजना के संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर समिति के सदस्य जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र कश्यप, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेंदवे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर के. भूआर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, आदिवासी विकास विभाग के सुश्री शिल्पा सांय सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता …