Breaking News

कोटा नगर पंचायत के 11 वार्ड वासी दूषित पानी पीने से मजबूर

(*ब्यूरो चीफ विकास तिवारी )कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 11 के वार्डवासी दूषित पानी पीने मज़बूर,अधिकारी,वार्ड पार्षद,अध्यक्ष के खिलाफ रोष।*

*स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता ,वार्ड नंबर 11 सफाई व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त।*

*दिनांक:-21-09-2018*

*करगीरोड कोटा:- नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक 11 के वार्डवासी दूषित पानी पीने को मज़बूर है,वार्ड में नगर का प्रमुख धार्मिक आस्था का केंद्र मा चंडी माता का मँदिर भी स्थित है,मँदिर के आसपास साफ सफाई नही होने से गँदगी पसरी हुई है,मगर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी, वार्ड पार्षद ,और नगर पंचायत अध्यक्ष को संज्ञान दिलाने पर भी अब तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है,जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश पनप रहा है*

*एक तरफ जहा देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित नेतागण हाथों में झाड़ू लेकर स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना को साकार करते हुए आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, वहीं पर कोटा नगर पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान केवल कागजों में दिखाई पड़ रहा है ,शासन-प्रशासन से आदेश के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान का स्लोगन और फ्लेक्सों सफाई वाली गाड़ी में लगाकर नगर पंचायत कोटा के वार्डों में और मेन रोड में स्वच्छता फैला रहे हैं, नगर पंचायत अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्वच्छता की बात करते है, वार्ड वासियो ने बताया की सफाई व्यवस्था अध्यक्ष कोटा मुरारी गुप्ता, सहित मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को भी संज्ञान दिलाया जा चुका है, पर समस्या का निराकरण नहीँ हुआ, आगे वार्ड वासियों का कहना है, कि अगर जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाएगी तो वार्ड वासियों द्वारा एसडीएम कोटा को आवेदन प्रेषित कर वार्ड के सभी कचरा को इकट्ठा कर नगर पंचायत कोटा में डंप किया जाएगा ,जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर पंचायत कोटा नगर पंचायत अधिकारी वार्ड पार्षद, और नगर पंचायत अध्यक्ष, की होगी यह सभी बात वार्ड वासियों ने काफी आक्रोश से कहा।*

*वहीं पर बीती रात तेज बारिश होने से नालियों का पानी सड़कों में भी बहता दिखाई पड़ा नगर पंचायत की नालियों का पानी बारिश होने पर नालियों में ना बह कर मुख्य सड़कों पर बहता है जिस पर आवागमन करने वालों को काफी मुश्किल और परेशानियां होती हैं,मेन रोड में बहता हुआ पानी जय स्तंभ नाका चौक में जाकर तालाब का रूप ले लेता है, पानी इकट्ठा होने से नाका चौक पर काफी गड्ढे भी हो गए हैं जिनसे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, पर इस पर नगर पंचायत कोटा द्वारा किसी भी तरह का संज्ञान नहीं किया जाता संज्ञान दिलाने पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान नाली निर्माण एडीबी द्वारा की जाने की बात कही जाती है।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …