छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जिले के नगर पालिका मुंगेली और नगर पंचायत लोरमी के लोगों को राजीव गांधी जलाशय से आपूर्ति होगी शुद्ध और साफ पेयजल
कलेक्टर की अध्यक्षता मे समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली 13 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली । बैठक मे उन्होने विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारियो से समय सीमा के प्रकरणो के निराकरण के संबंध मे वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जल आवर्धन योजना के तहत पेयजल हेतु नगर पालिका परिषद मुंगेली मे 31 करोड़ रूपये, नगर पंचायत पथरिया मे 5 करोड़ रूपये और नगर पंचायत लोरमी मे 12 करोड़ 28 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। इनमे मुंगेली नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह नगर पंचायत पथरिया द्वारा 10 ट्यूबवेल (बोर) का खनन किया गया है। उन्होने नगर पंचायत लोरमी मे जल आवर्धन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि नगर पालिका मुंगेली और पंचायत लोरमी को मनियारी नदी पर निर्मित राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया) बांध से लोगों को स्वच्छ और साफ पेयजल उपलब्ध होगा। जबकि नगर पंचायत पथरिया के लोगों को ट्यूबवेल (बोर) के माध्यम से लोगों को स्वच्छ और साफ पेयजल उपलब्ध होगा। इस संबंध मे उन्होने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने कहा कि विकास खण्ड लोरमी के ग्राम खुड़िया मे निर्मित राजीव गांधी जलाशय शत प्रतिशत भर चुका है। वेस्ट वियर चालू हो गया है। जिसे देखने के लिए विभिन्न स्थानो से बड़ी सख्या मे लोग आ रहे है। उन्होने कहा कि राजीव गांधी जलाशय की सुरक्षा हेतु बेरियर लगाये गये है। लेकिन बेरियर दुरूस्त नही होने के कारण लोग अपनी वाहनो को लेकर जलाशय के ऊपर चले जाते है। जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसे देखते हुए उन्होने लगाये गये बेरियर को दुरूस्त करने तथा कोविड-19 को देखते हुए लोगों के लिए मास्क अथवा गमछे, रूमाल से चेहरे को बाधना या ढ़कना अनिवार्य करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये है। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि जिले के लगभग 37 हजार लोग जीवन यापन के लिए अन्य राज्य अथवा अन्य जिले गये हुए थे। वे लोग वापस आ गये है। इस संबंध मे उन्होने श्रमविभाग के अधिकारियो से स्कील मेपिंग के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये । बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा जिले मे 32 नागरिक सेवाओ को लोक सेवा गांरटी अधिनियम के दायरे मे लाया गया है। उन्होने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्राप्त प्रकरणो को निर्धारित अवधि मे पुरा करने के निर्देश दिये है। बैठक मे उन्होने जिले मे वर्षा की स्थिति, खाद-बीज का भंडारण और वितरण की समीक्षा की । उन्होने किसानो को खाद-बीज की उपलब्धता सहित खेती किसानी की जानकारी देने हेतु पटवारियो और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो को गांव का नियमित भ्रमण करने के लिये निर्देश दिये।
बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत पशु धन के विकास के लिए गोठानो का निर्माण किया गया है। उन्होने गोठान परिसरो मे निर्मित चरागाह विकास की जानकारी प्राप्त की और पशु धन के लिए गोठान परिसरो मे पौष्टिकता युक्त चारा लगाने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होने कोविड-19 के संबंध मे ली जा रही सेम्पल के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली, लोरमी और पथरिया मे सेम्पल केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियो को प्रारंभिक तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुरूप ही राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को मनाने की बात कहीं। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने निर्माण कार्यो की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और निर्माण कार्यो को निर्धारित अवधि मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी श्री आर सी दुग्गा, श्री अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी उपस्थित थे।