छग ब्युरो चीफ पी बेनेट
मुंगेली/
पंजाब नेशनल बैंक के बिलासपुर हेड k.l. कुकरेजा द्वारा पंजाब नेशनल बैंक एटीएम का उद्घाटन किया गया।
मुंगेली के दाऊपारा चौक में एटीएम की कमी को देखते हुए आसपास के व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। दाऊपारा चौक के बीच में होने से आम नागरिकों को भी इस सुविधा का फायदा मिलेगा। इस अवसर पर के एल कुकरेजा पी एन बी बिलासपुर हेड,मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार क्षेत्रीय अधिकारी बिलासपुर, अरबिंद कुंडा वरिष्ठ प्रबंधक, पी एन बी शाखा मुंगेली पी सी मिश्रा,एल डी एम मुंगेली ये अधिकारी उपस्थित रहे,