ईसा राज ने 10 वी में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया शाला का नाम रौशन
तख़तपुर– स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल तखतपुर में 10 वी कक्षा में 82 प्रतिशत से अंक प्राप्त कर ईसा राज ने अपने परिवार के साथ स्कूल नगर का नाम रौशन किया है। 10 वी की रिजल्ट निकलते ही बरेला में जकाऊ परिवार ने ईसा राज के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें आमंत्रित कर मुह मीठा कराकर बधाई दिया इस अवसर पर मोहल्ले के अनेक लोगों ने बधाई दिए। इस अवसर पर ईसा राज ने कहा कि मेरी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ गुरुजनों को जाता है जिन्होंने मुझे हर पर शिक्षा के साथ मानसिक रूप से मोटिवेट किया है। उनके मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने निरंतर अग्रसर हो रहा हु। प्राचार्य मौसमी राबिंसन ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एड्रियल कुमार, एज्रेल मसीह, हेमलता,लक्ष्मी,प्रेजलिन, आदि मौजूद रहे।
ISB24NEWS Online News Portal


