पथरिया (छ ग चीफ ब्युरो पी बेनेट)
आने वाले चुनाव को लेकर पुलिस विभाग कर रहे है तैयारी, वर्तमान में देखा जाय तो चुनाव कराना एक बहुत बड़ी दावा के कार्य बन गया है, जी आज के परिवेश में निर्वाचन के समय बहुत ही भ्रस्ट या विवाद के कारण बनते दिखाई पड़ती है
पथरिया के नगर पंचायत में सरगांव,जरहगांव, पथरिया,पुलिस चौकी सभी जगहों से थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु बैठक रखा गया प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एस डी ओ पी नवनीत कौर छाबड़ा रही इस प्रशिक्षण में बताया गया कि आगामी चुनाव किया जाना है जिसके लिए प्रसासन पुलिस विभाग को निर्वाचन से लेकर e v m मशीन को उचित स्थान तक पहूचाने तक कि पूरी जिम्मेदारी होती है अतः पुलिस इस वर्ष किसी भी तरह की रिस्क नही लेना कि चाहती अतः समस्त पुलिस कर्मियों को निर्वाचन स्व जुड़े विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तार से बताया ,तथा उन्होंने बताया कि पुलिस को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ नेचुरल ब्यवहार से करना होगा ओ भी निष्पक्ष तब कही जाकर सही मायने में पुलिस की ड्यूटी मानां जाएगा उन्होंने बताया कि अचार सहित लगने के पश्चात पुलिस को चौकन्ना होना पड़ेगा तथा हमे ध्यान रखना होगा कि कौन कौन सी धाराओं के साथ कार्य किया जा सके ध्यान होना चाहिए कि भ्रस्ट के तहत चुनाव के समय शराब अन्य लुभावना वस्तु के वितरण न हो ऐसे अपराध को रोकने के बजाय यदि को बढ़ावा देता है तो उचित धारा लगाए जाएं।निर्वाचन के दौरान कार्य कर रहे अधिकारियों आपत्ति के साथ विद्रोह करना व बैठक शांति भ ग करने के साथ मतदान के वक्त किसी ब्यक्ति को बल व छल के साथ रोकना, सरकारी नियमो के उलंघन, झूठा हालेप नामा , गुंडागर्दी, बूथ पर कब्जा किये जाने वाले अपराध को रोकना तथा ध्यान रहे कि मतदान के वक्त ।मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी बना रहे इस प्रकार से विभिन्न धाराओं की जानकारी व कार्य करने की प्रशिक्षण दिया गया साथ ही सभी विधान सभा मे क्राइम स्कोट के द्वारा विशेष सहयोग रहेगा इस दौरान एस डी ओ पी नवनीत कौर छाबड़ा,थाना प्रभारी केशव नारायण आदित्य, मास्टर ट्रेनर सिंह मनी पाण्डे ब्याख्याता गेंद लाल पाटले के साथ अनेक पुलिस कर्मी उस्थित रहे