पथरिया थाना प्रभारी केएन आदित्य के कार्यवाही से बेवड़े के धंधा पानी चौपट
थाना पथरिया क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री पर कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली के निर्देशन में तथा अधीक्षक महोदय श्री श्रीमान अनुभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन पर थाना पथरिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम केवटा डबरी में एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने पास शिव सागर तालाब के पास रखा है कि सुचना पर समझ छपवाकर घेराबंदी पर कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पाए जाने से नाम पता पूछने पर अपना नाम धनीराम कोसले पिता गणेश राम को असली उम्र 36 वर्ष साकिन कोटा डबरी थाना पथरिया का रहने वाला बताया जिस के कब्जे से एक प्लास्टिक के पीला रंग के डिब्बा में महुआ 3 लीटर कच्ची महुआ शराब बिक्री कीमती ₹300 है सबूत के साथ पकड़ा दूसरी तरफ पेट्रोल पंप के सामने रोड किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु अपने पास रखा है कि सूचना पर समक्ष गवाह के साथ गिरा बंदी कर निर्मल रजक पिता परदेसी रजक उम्र 24 वर्ष साकिन भरतरी थाना पथरिया जिला मुंगेली का रहने वाला के
पास से थैला में 14 पाव 180 कीमत ₹700 व सबूत के साथ पकड़ा समस्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी निरीक्षक के एन आदित्य उप निरीक्षक शिवकुमार कोसरिया ,टिकेश्वर ध्रुव, कृष्ण कुमार टंडन ,कृष्णानंद साहू के साथ पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही