पति ने पत्नी को घर ले जाने के नाम से कर दिया धुनाई।

पथरिया (पी बेनेट)

तीज पर्व पर आए महिला को पड़ा भारी।

आज ऐसे भी पति है जो  पत्नी को समझते है  सहज।

थाना पथरिया के मामला  जहा एक पति ने पत्नी को कर दिया   पिटाई।ग्राम डीघोरा की महिला जिसका विवाह गाँधीरवादिह के युवक मनीराम टंडन से विवाह  हुआ ।अभी तीज व्रत के पर्व चल रहा जिनके तहत प्रार्थी  अपने मायके गयी हुई थी अचानक  अपराधी उसके मायके पहुचकर घर ले जाने की जिद करने लगा  मना करने  से अपनी पत्नी को मार पीट कर घायल कर दिया तब पीड़ित थाना पथरिया में शिकायत दर्ज कराई तत्पशात पुलिस अपराधी पर धारा 294,506, ipc 323  तथा 151 के तहत कार्यवाही किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …