ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर ने मतगणना स्थल में तैयारियों का लिया जायजा
मुंगेली / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार स्ट्रॉन्ग रूम में मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभावार मतगणना काउंटर, पोस्टल बैलेट काउंटर, इटीपीबीएस काउंटर, अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ता के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया और 03 दिसंबर के पूर्व मतगणना हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र 27-मुंगेली और विधानसभा क्षेत्र 26-लोरमी के मतों की गणना 03 दिसंबर को प्रातः 08 बजे से की जायेगी। दोनों विधानसभा में इव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल तैयार किए गए हैं। वहीं पोस्टल बैलेट एवं इटीपीबीएस मतों की गणना अलग टेबलों में की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी, दोनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।