Breaking News

स्कूल के प्रारंभिक शिक्षा में ब्यवहारिक शिक्षा जरूरी – पैकरा

ब्यूरो रिपोर्ट

स्कूल के प्रारंभिक शिक्षा में ब्यवहारिक शिक्षा जरूरी – पैकरा

गुड टच,बैड टच की दी गई जानकारी

मुंगेली– डीएवी पब्लिक स्कूल फुलवारी में कला प्रदर्शन व सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय पुलिस से बच्चों का रूबरू कराने परिचर्चा रखा गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों के द्वारा सरस्वती मा की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत,संगीत,नृत्य, प्रस्तुत किया इस दौरान आठवी क्लास के छात्रों ने यातायात नियम तोड़ने से होने वाले दुर्घटना को लेकर नाटकीय मंचन लोगो की खूब तालियां बटोरी। परिचर्चा के दौरान थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल के मार्गदर्शन में स्कूल स्तरीय जन जागरूकता लाने हेतु डीएवी स्कूल के इस कार्यक्रम में बच्चों के मध्य पहुचकर पुलिस से आपसी प्रेम बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों से मिले ताकि बच्चे बेझिझक अपनी हर बातों को अभिभावक व पुलिस के सामने रख सके। इस अवसर पर बच्चो के सामने गुड टच बैड टच,बाल अपराध,ऑनलाइन फ्राड, यातयात नियम के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने बच्चों के उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुत से यह साबित होता है कि बच्चो में प्रतिभा की कमी नही बस तरासने वाले होना चाहिए जिस तरह से कला के क्षेत्र में निपुड है उसी तरह परिक्षा में ज्यादा अंक अर्जित करें किसी तरह से यदि किसी के द्वारा अनैतिक ब्यवहार किया जाता है उसे निडर होकर अभिभावकों,गुरुजनों, व पुलिस को जरूर बताएं। श्री पैकरा के बातों से प्रेरित होकर अनेक बच्चो ने अपने मन की बात को सामने रखे और देश सेवा करने की इच्छा जाहिर की ।इस अवसर पर सम्मलित छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया गया इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षकाये ,अभिभावकों छात्र छात्राओं की उपस्थति रही।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने पर जताया आभार

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव …