मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

ब्यूरो रिपोर्ट

मातृ- पितृ दिवस पर नन्हे बच्चों ने किया माता पिता की पूजन

अपने अपने नाम से किया पौधरोपण

तखतपुर– नेहरू बाल विकास केंद्र में नन्हें बच्चों के द्वारा मातृ पितृ पूजन में रूप में मनाया गया इस दौरान बच्चो ने अपने माता पिता की पुष्पहार से स्वागत कर उन्हें नन्हे हाथों से खीर पूड़ी से मुह मीठा कराया बच्चो के माता पिता ने स्नेह से सराबोर प्रेम रूपी खीर खिलाकर बच्चो को आशीर्वाद दिया

। इसी कड़ी में बच्चो ने अपने अपने नाम से पौधरोपण किया ।इस दौरान नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में भाग लिया उन्होंने अलौकिक दृश्यों के समावेश मंत्र मुग्ध कर देने वाली वेष भूषा धारण कर अपनी प्रदर्शन किया जिन्हें देखकर उपस्थित अभिभावकों के रोंगटे खड़े कर दिये मानो ऐसे लग रहे थे सदृश्य से वसीभूत होकर एकटक निहारते प्रेम की मूरत बने हो। इस अवसर पर प्राचार्य प्रीति दुबे ने बताया कि नन्हे बच्चों में माता पिता के प्रति अथाह प्रेम व समर्पित प्रेम बना रहे ।इस तारतम्य में बच्चो के द्वारा माता पिता की सम्मान कराया गया।

इस दौरान कॉर्डिनेटर एस रानी ने कहा कि बच्चों ने पौधरोपण कर उनके द्वारा मिलने वाले लाभ तथा उनकी जतन कैसे करे इसे पौधरोपण कर बच्चो ने सीखा तथा नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस में भाग लेकर आध्यत्मिक संदेश दिया है यह उनके भविष्य के लिए एक धर्मिक सदृश्यो से अवगत होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है

।उक्त आयोजन में नीर कारड़ा श्रीराम,प्रतीक देवांगन झांसी की रानी, फ़तिमा कपासी बरगद पेड़, शौरभ देवांगन जवाहर लाल नेहरु,हिन्दराज शिक्षक, गुनराज सिह टीथ,जैनब कपासी स्वर्ग दूत, काब्यांस देवांगन पंडित जी की स्वांग रच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

इस अवसर पर डॉ हिमेत कारड़ा,डॉ कीर्ति कारड़ा, ओमप्रकाश देवांगन,सुमन देवांगन, काजल गगवानी,गौरी देवांगन, पूर्णिमा देवांगन, सकीना कपासी , चुन्नीलाल देवांगन, कुसुमलता देवांगन, रुचि कौर,उम्मेहानी कपासी, निशा देवांगन मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Step 2: determining your aims and desires

🔊 Listen to this Step 2: determining your aims and desires If you want to …