पुनरुत्थान दिवस पर किया गया सीएनआई चर्चा में आराधना

‍पी बेनेट

पुनरुत्थान दिवस पर किया गया सीएनआई चर्च में आराधना

यीशु मसीह निश्चय ही जी उठा है कि जयकारे से गूंजे आराधनालय

तख़तपुर– ईस्टर पर्व बड़ी धूमधाम से तख़तपुर के अनेक चर्चो में मनाया गया। सीएनआई चर्च तख़तपुर के मसीही जनों ने यीशु मसीह की जी उठने की संदेश का वाचन कर खुशियां मनाई।

भोर के समय कब्रिस्तान जाकर अपने प्रिय जनों को किया गया याद

रेव्ह नवीन मसीह ने बताया कि यीशु मसीह को क्रूस पर लटकाने के बाद लोग वहां से चले गए येशु मसीह के चेलो ने उसे सूली से उतारकर एक कब्र में रखकर बड़ा सा पत्थर ढंक दिया गया।तीन दिन पश्चात कब्र के पास जाकर देखे तो पत्थर लुढ़का हुआ था जब अंदर देखे तो यीशु वहाँ नही था क्योंकि जी उठा था तब यीशु मसीह ने अपने चेलों को 40 दिन तक दिखाई दिया 50 वे दिन स्वर्गरोहण हुआ इसी की याद में आज भी मसीह जन अपने प्रिय जनों को कब्र में जाकर याद कर मोमबत्ती जलाकर कुछ पल उनके यादों में समय बिताते है और उस स्थान पर जीवित परेश्वर से उनके पूर्वजो के लिए प्रार्थना किया गया। ततपश्चात आराधनालय में संगीत के साथ खुशिया मनाई चर्च में बाइबिल पाठन के साथ मुख्य वक्ता पास्टर बी दास ने यीशु मसीह की जी उठने की जीवित वचन विस्तार से बताया तथा चर्च में गीत संगीत नृत्य रखी गई इस दौरान मसीहिजन एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दिया

गीत संगीत,नृत्य में इनकी रही सहभागिता

आराधन के दौरान के क्वायर टीम व कलीसिया के लोगो ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया इस अवसर पर बेबी सिब्या रानी ने अपनी नृत्य से सबका मन मोह लिया उक्त गीतों में अनामिका मसीह, सनाया प्रसाद, श्रेया बेनेट,रिया मसीह,नीलिमा मसीह,निशि मसीह, रितिक प्रकाश, रेचल मसीह,समीक्षा,शिप्रा शमूएल, के मसीह की विशेष सहभागिता रही।
उक्त आराधना की कुशल संचालन अलका नवीन मसीह,व रेव्ह नवीन मसीह ने किया तथा उपदेश पास्टर बी दास के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर एस के एंड्रूज, अजय लूथर, संजीत नथानिएल, सुमित शमूएल, नीलेश दीन प्रवीण दयाल, प्रदीप स्कॉट, विपिन दयाल, हरेंद्र प्रसाद, पी भारती बेंनेट,पंकज स्कॉट,अमित मसीह,एड्रियल जकाऊ
अर्चना स्कॉट,मंजू जान,मीना नथानिएल, आराधना मसीह,सिंधिया रानी श्रुति प्रसाद स्नेहा दान,निशा विलशन, अनिता दास, सारिका बेनेट किरण प्रसाद, आइरिस बरखा शमूएल, रोजनील स्कॉट,सुनीता मसीह,श्रींन स्कॉट, सम्मू बाला प्रकाश, अलका मसीह, अभिमिता बख्स,किटी जॉर्ज,पिंकी प्रसाद,संजना सींग,लवीना लूथर,माया लाल, रजनी,विनीता मीरे,बबिता दास, आयलीन मसीह,रीटा दयाल,पायल दयाल लवानिया मसीह के साथ सैकड़ो के संख्या में मसीही जन उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्रधान पाठक ने किया सफाई कर्मी को प्रताड़ित बिलाईगढ़– …