छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दिव्यांगतावार चिन्हाकांन के लिए जिलास्तरीय आंकलन शिविर 16 मार्च को
मुंगेली 04 मार्च 2021// कलेक्टर पी.एस एल्मा के मार्गदर्शन में कक्षा पहली से 12वीं तक के 21 प्रकार के विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों का दिव्यांगतावार चिन्हाकांन के लिए 16 मार्च को प्रातः 10 बजे से शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला रामगढ़ में जिलास्तरीय आंकलन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और सामाज कल्याण विभाग के सहयोग से किया जाएगा। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति सिंह ने बताया कि समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में बनाये रखने एवं शैक्षिक उपलब्धि को बाधा मुक्त करने हेतु जिलास्तरीय आंकलन शिविर में दिव्यांगतावार बच्चों का चिन्हांकन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ सहायक सामग्री एवं उपकरण प्रदान किया जाएगा। शिविर में अस्थिरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ एवं ऑडियोलॉजिस्ट से संबंधित डॉक्टर उपस्थित रह कर विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) जांच उपचार एवं चिन्हाकन का कार्य करेंगे। जिला मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति सिंह ने जिलास्तरीय आंकलन शिविर में कक्षा 01 से 12 वीं तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं उनके पालक, संबंधित शिक्षक एवं कर्मचारी को अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एवं मास्क लगाकर ही शिविर में उपस्थित होने के लिए कहा है। इसी तरह दिव्यांग प्रमाण पत्र की नवनीकरण हेतु दिव्यांग बच्चो के 03 फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड की फोटोकापी एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने के लिए कहा है।
ISB24NEWS Online News Portal

