भाजपा प्रत्याशी नरेश पटेल ने नगर विकास की लक्ष्य को किया साझा

ब्यूरो रिपोर्ट

भाजपा प्रत्याशी  नरेश पटेल ने किया नगर विकास की लक्ष्य को साझा

मुंगेली/बरेला.. नगर पंचायत बरेला में चुनावी बिगुल  बज गई है। भाजपा प्रत्याशी प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के सभी योजनाओं को धरातल में लाने प्रतिबद्ध है । चार बार के  सरपंच रहे नरेश पटेल ने नगर विकास की ओर आगे बढ़कर जन जन तक प्रचार प्रसार करने के दौरान अपने लक्ष्यों को प्रमुखता से रख रहे है।

नरेश पटेल का यह है प्रमुख लक्ष्य:

भाजपा प्रत्याशी नरेश पटेल ने आई एस बी 24 न्यूज से खास  वार्तालाप के दौरान नगर विकास को लेकर अपने प्रमुख  लक्ष्य को रखा । नगर में भाजपा सरकार बनने के बाद हर हाल में पूरा करने प्रतिबद्ध है।

1.आवासहीनों के लिए प्रधान मंत्री 600 आवास  बनाए जाने का लक्ष्य

2. चितावर  तालाब सौंदर्यीकरण व नौका विहार, गार्डलिन,खेल उद्यान आदि

3.मनियारी नदी से  पथरिया  मोड़ तक  गौरव पथ का निर्माण

4.मनियारी नदी में नए पुल का निर्माण तथा भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण

5.विशाल सामुदायिक भवन का निर्माण

6.रुद्र नगर बरेला स्थित रामायण मंडली   मंच पर शेड का निर्माण

7.. पात्र हितग्राहियों को आवास पट्टा वितरण

8.भूमिहीनों के लिए अटल आवास निमार्ण

9.श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण

10 मनियारी नदी में पचरी निर्माण

11.छोटा बरेला से लेकर बरम बाबा घाट पर तटबंध

12. हाई स्कूल का उन्नयन कर  हायर स्कैंडरी स्कूल खुलवाने का लक्ष्य

13..पशु   औषधालय  का  निर्माण

14.नगर में साफ सफाई का संपूर्ण व्यवस्था

15.पोस्टमार्डम भवन का निर्माण

15.जीम  भवन,युवा सदन, महिला सदन  वृद्धा  आश्रम का भवन निर्माण

15 आवारा पशुओं के लिए  गोठान सुनिश्चित

16 पुस्तकालय  भवन का निर्माण

17.जोगिया  तालाब पहुंच मार्ग निर्माण

18.पत्रकार भवन का निर्माण

19.सभी समुदाय के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण

20. महतारी वंदन योजना ,पेंशन आदि का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करना

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet bisexual women source in your area and begin connecting

🔊 Listen to this Meet bisexual women source in your area and begin connecting Finding …