Breaking News

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

ब्यूरो रिपोर्ट

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

तखतपुर. क्रिसमस पर्व के एक सप्ताह पूर्व आराधनालय में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया  जा रहा है इसी तारतम्य में सीएनआई चर्च तखतपुर में जवान सभा के तत्वाधान में मेघावी छात्रों का सम्मान के साथ महिला सभा, पासट्रेट कमेटी वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया। आराधना का शुभारंभ रेव्ह नवीन मसीह की प्रार्थना से की गई , आराधना के मुख्य वक्ता आयुष मसीह मौजूद रहे । वक्ता ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानव जीवन के उद्धार के लिए हुआ उन्होंने अपने जीवन संसार के हरेक मनुष्य के पाप क्षमा के लिए समर्पित कर दिया। आज हरेक मनुष्य के हृदय में मसीह को जन्म देने की आवश्यकता है ताकि प्रेम क्षमा दया का संदेश संसार में दे सके।

इन मेघावी छात्रों का हुआ सम्मान

सीएनआई चर्च तखतपुर में आराधना के दौरान जवान सभा के तत्वाधान में 10 वी 12 वी में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया कक्षा दसवीं से ईसा राज, एंजल मसीह, असर्व मसीह ,बारहवीं से समर्पित एंड्रूज, रिबिका विल्सन,

इनका  हुआ सम्मान

रेव्ह नवीन मसीह,अलका नवीन मसीह, अर्चना स्काट महिला सभा अध्यक्ष, आराधना मसीह उपाध्यक्ष, सिंधिया रानी बेनेट संडे स्कूल टीचर,विनीता मीरे ,निशि मसीह अध्यक्ष जवान सभा, सचिव नीलिमा मसीह, खजांची रितिका प्रकाश, वरिष्ठों में एड्रियल जकाऊ, एस के एंड्रूज, ज्ञानेंद्र एंड्रूज,एम प्रसाद,विपिन दयाल, संजीत नथानिएल,हरेंद्र प्रसाद,प्रदीप स्काट,

क्वायर टीम में इनकी रही सहभागिता

आराधना का कुशलसंचालन अनामिका मसीह के द्वारा  किया  गया । रेव्ह नवीन मसीह के अगवाई तथा जवान सभा के तत्वाधान में क्वायर टीम से अलका मसीह अनामिका मसीह,निशि मसीह,प्रेजलिन,ज्योति विलियम,आयुष मसीह,शिफा मसीह,निवेदिता मसीह,रितिका मसीह,नीलिमा मसीह, आदिता मसीह के द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत कर आराधना में भक्तिमय माहौल बना दिया।इस अवसर पर  सचिव मनीष प्रसाद,पी सी जूलियस, संजीव प्रकाश,अजय लूथर ,पी बेनेट,राजेंद्र प्रसाद, मधुकर बेनेट, आदि मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …