ब्राउन शुगर व अफीम सहित 04 आरोपियों जरहागांव थाना के सामने धर दबोचा

ब्यूरो रिपोर्ट

ब्राउन शुगर व अफीम सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में सुखे नशे ब्राउन शुगर व अफीम की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी करने में मिली सफलता

 थाना जरहागांव क्षेत्रान्तर्गत ब्राउन सुगर व अफीम के साथ 04 तस्कर गिरफ्तार

 आरोपियों से ब्राउन शुगर वजन 51.87 ग्राम कीमती 77805 रूपये, अफीम वजन 26.42 ग्राम कीमती 26420 रूपये व 03 नग मोबाइल एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन 02 मोटरसायकल कुल कीमती 3,63,22रूप्ये जप्त

थाना जरहागांव मे आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 61/25 थारा 21, 22, 18 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध

 

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

मुंगेली..निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व उप पुलिस अधीक्षक एस. आर. घृतलहरे के पर्यवेक्षण में दिनांक 23.05.2025 को जिले के साइबर सेल की टीम एवं थाना जरहागांव को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि 02 मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर प्लस एवं ग्लैमर में 04 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं अफीम की तस्करी करते हुये बिलासपुर से मुंगेली की तरफ आने वाले हैं।प

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घेराबंदी एवं रेड कार्यवाही हेतु अलग-अलग स्थानों पर पुलिस टीम को तैनात किया गया। इसी दौरान शाम 06.15 बजे के मध्य बिलासपुर तरफ से 02 मोटरसायकल ग्लैमर क्र. सीजी-28-एन-5123 व बिना नंबर हीरो स्पलेण्डर प्लस आते दिखी जिसे पूर्व से तैनात पुलिस की टीम द्वारा ग्राम-छतौना थाना के सामने मेन रोड पर घेराबंदी कर रोका गया, दोनो मोटर सायकल में 04 व्यक्ति थे, जिसे NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये गवाहो के समक्ष मोटरसायकल एवं उसमें सवार व्यक्तियों की विधिवत् तलाशी ली गई, तलाशी दौरान (1) अभिषेक देवांगन के कब्जे से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 13 ग्राम कीमती 19500 एवं अफीम 16.48 ग्राम कीमती 16480 रूपये, 01 नग मोबाइल कीमती 12000 रूपये, 01 नग मोटरसायकल ग्लैमर क्र. सीजी 28 एन 5123 कीमती 65000 रूपये, (2) मयंक साहू के कब्जे से 11.64 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 17460 रूपये एवं अफीम 9.94 ग्राम कीमती 9940 रूपये (3) राजकुमार देवांगन से ब्राउन शुगर 12.93 ग्राम कीमती 19395 रूपये, 01 नग मोबाइल कीमती 80000 रूप्ये, 01 नग हीरो मोटर सायकल स्पलेण्डर प्लस बिना नंबर प्लेट कीमती 75000 रूपये (4) साहिल ठाकुर के कब्जे से ब्राउन शुगर 14.30 ग्राम कीमती 21450 रूपये, 01 नग मोबाइल 12000 रूपये जुमला ब्राउन शुगर वजन 51.87 ग्राम कीमती 77805 रूपये एवं अफीम वजन 26.42 ग्राम कीमती 26420 रूपये तथा मोबाइल एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 259000 रूपये कुल कीमती 363225 रूपये को विधिवत जप्त कर 04 आरोपियों को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्र.61/25 धारा 21,22,18 एन. डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अभिषेक देवांगन, मयंक साहू, राजकुमार देवांगन एवं साहिल ठाकुर को माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गई।

अपील :- मुंगेली पुलिस अधीक्षक की आम नागरिकों से अपील है कि यदि किसी भी अवैध नशा या मादक पदार्थ की तस्करी या बिक्री करने की जानकारी हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देवें। सूचना देने वालो की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

(01) अभिषेक देवांगन पिता कन्हैया देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी बशीर खान वार्ड मुंगेली

(02) मयंक साहू पिता स्व. मनहरण साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बशीर खान वार्ड मुंगेली

(03) राजकुमार देवांगन पिता संतु उम्र 24 वर्ष निवासी विनोबानगर मुंगेली

(04) साहिल ठाकुर पिता रामनिवास सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी शक्ति माई मंदिर चौक मुंगेली

जप्ती

1. ब्राउन शुगर वजन 51.87 ग्राम कीमती 77805 रूपये

2. अफीम वजन 26.42 ग्राम कीमती 26420 रूपये

4. तस्करी में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल कीमती 1,40,000 रूपये

3. मोबाईल 03 नग कीमती 104000 रूपय

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी जरहागांव उपनिरी. नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी उप निरी. सुशील कुमार बंछोर, सउनि मनक ध्रुव, प्रधान आर. दयाल गयास्कर, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखे कुर्रे, रवि जांगड़े आर. भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, विजय साहू, अजय शिवहरे, प्रवीण मिश्रा, उमेश सोनवानी की अहम भुमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Start the journey towards fantasy relationship – join our rich woman dating site today

🔊 Listen to this Start the journey towards fantasy relationship – join our rich woman …