सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

ब्यूरो रिपोर्ट

सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर स्नैचिंग करने वाले आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आरोपियों द्वारा नेशनल हाईवे-130 बिलासपुर-रायपुर रोड पर दिये थे घटना को अंजाम

..थाना सरगांव के अपराध क्रमांक 40/25 धारा 304, 3 (5) बी.एन.एस. के प्रकरण में आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

मुंगेली..पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को ईश्वरी दयाराम कैवर्त पति दयाराम कैवर्त उम्र 32 वर्ष साकिन तिल्दा नेवरा थाना तिल्दा जिला रायपुर (छ.ग.) का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 29. अप्रैल को प्रार्थिया ईश्वरी कैवर्त व उसके बेटा मिनेश अपने एक्टीवा वाहन से बिलासपुर से तिल्दा (नेवरा) जा रहे थे प्रार्थिया स्कूटी में पीछे बैठी थी लगभग शाम 04.50 बजे चंद्रखुरी ओवर ब्रीज के पास एक बिना नंबर पल्सर मोटर सायकल ओरेंज ब्लेक कलर में सवार तीन व्याक्ति उनके एक्टीवा के बगल में आया और बीच मे बैटे व्यक्ति के द्वारा तेजी से बलपूर्वक झपट्टा मारकर हाथ मे रखे पर्स को लेकर भाग गये। पीड़िता के पुत्र मिनेश कैवर्त कुछ दूर तक उनका पीछा किया किन्तु वे लोग भाग निकले। पर्स में 21000 रूपये नगद, ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसमें जियो कंपनी का सिम नं. 9373409861 लगा हुआ, क्रेडीट कार्ड, एटीएम कार्ड व मोबाईल चार्जर था। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 40/2025 बारा 304, 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) द्वारा साइबर सेल एवं थाना सरगांव की विशेष टीम गठित कर विभिन्न पहलुओं पर जांच करने निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना सरगांव की विशेष टीम द्वारा नेशनल हाईवे के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज जांच, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना के आधार पर पता तलाश कर आरोपीगण 01. विकास यादव पिता बिसाहू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमने थाना कोटा हा.मु. ग्राम डिघोरा थाना हिरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं 02. मंजित जांगड़े पिता रामलाल जांगड़े उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डिघोरा थाना हिरीं जिला बिलासपुर (छ.ग.) से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकर किये और बताये कि छीना-झपटी से प्राप्त पर्स में रखे 21,000 रू. को हम तीनों 7000-7000 रूपये आपस में बांट लिये और एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल को मंजित जांगड़े के पास रखे हैं तथा एच.डी.एफ.सी बैंक का क्रेडिट कार्ड, जिला सहकारी बैंक का एटीएम कार्ड, व मोबाईल चार्जर को वहीं पास खेत में फेंक दिये हैं। आरोपी विकास यादव के कब्जे से नगदी रकम 2450 रू व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर NS को तथा आरोपी मंजित जांगड़े के कब्जे से नगदी रकम 2500 रू एवं झपटी से प्राप्त एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीगणों का अपराध कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने पर विधिवत् दिनांक 05.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में संलिप्त एक आरोपी फरार है। फरार आरोपी का पता तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल मुंगेली उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, . सत्येन्द्र पुरी गोस्वामी प्रभारी थाना सरगांव, . अजय चौरसिया, साइबर सेल से रवि कुमार जांगड़े, लोकेश राजपूत, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, बसंत डाहिरे, हेमसिंह ठाकुर, थाना सरगांव से आरक्षक रिपीन बनर्जी एवं राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …