किउल रेल परिसर में फिर छापेमारी के दरम्यान भारी मात्रा में शराब का जाखिरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वही इस संबध में विशेष जानकारी देते हुये जमालपुर एसपी श्री मति स्वपना मेश्राम ने बताया की लगातार जी.आर.पी पुलिस के द्धारा विभिन्न रेलवे स्टेशन पर संघन छापेमारी की शराब की बरामदी को लेकर चैकुना जी आर पी ने फिर एक बार पुलिस की मुस्तैदी से किउल रेल पुलिस ने संघन झांरखड से आ रही टेªनो की तलाश में मंगलवार की सुवह अप कोलकता पटना गाडी संख्या 13131 एक्सप्रेस से 3 देशी मसालेदार, 525 पाउच जो की दो सौ एमएल का बरामद किया गया है वही इस शराब के साथ टिक्कु कुमार उम्र 25 साल पिता अशेाक विंद ग्राम पुरी लोहानी पुर कदमकुआं जिला पटना को भी गिरफ्तार किया गया है। वही झाझा ने भी 18449 पटना पुरी एक्सप्रेस से भी जी आर पी न े 500 पाउच देशी शराब बरामद किया है इस मामले में कोई गिरफ्तारी नही हुयी है। हालांकि किउल ने कांड संख्या 125@17 दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है वही झाझा कांड संख्या 143@17 दर्ज कर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। विशेष और शराब को लेकर छापेमारी की जा रही है।
Check Also
लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार सिलसिलेवार द्वेषपूर्ण कार्रवाई की कठोरतम निंदा: मुंद्रिका सिंह यादव
🔊 Listen to this रिपोर्ट अतिश दीपंकर पटना 09 जुलाई, 2017 …
ISB24NEWS Online News Portal


