Breaking News

पथरिया पुलिस ने शराबियो के उड़ाये नींद

थाना प्रभारी के एन ]आदित्य] की जबरजस्त कार्यवाही शराबियों की उड़ी

र्गदर्शन में थाना पथरिया के पुलिस ने दो अलग अलग स्थान से मुखबिर के सूचना पाकर अपराधीयो को घेरा बंदी कर धर दबोचा, शराब कोचिये ने पूछ ताछ से मिली जानकारी कब अनुसार पुलिस ने बताया कि सुभाष बंजारे पिता रामनारायण बंजारे उम्र 20 साकिन छिंदभोग जिसके कब्जे से एक थैला में 19 पाव देशी प्लेन शराब 180 कीमती 950 रुपये जुमला मात्रा 3. 42 लीटर जिसे जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया इसी क्रम में मानू डड़सेना पिता रामसेवक डड़सेना उम्र19 साकिन आजाद चौक पथरिया उसके कब्जे से थैले में 18 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 900 रुपये जुमला मात्रा 3.24 लीटर जिसे जप्त कर कायवाही किया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के एन आदित्य ,उप निरीक्षक शिव कुमार कोसरिया अनिल गुप्ता, की अहम भूमिका रही।

थाना प्रभारी के एन आदित्य की जबरजस्त कार्यवाही शराबियों की उड़ी नींद

मुंगेली पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना पथरिया के पुलिस ने दो अलग अलग स्थान से मुखबिर के सूचना पाकर अपराधीयो को घेरा बंदी कर धर दबोचा, शराब कोचिये ने पूछ ताछ से मिली जानकारी कब अनुसार पुलिस ने बताया कि सुभाष बंजारे पिता रामनारायण बंजारे उम्र 20 साकिन छिंदभोग जिसके कब्जे से एक थैला में 19 पाव देशी प्लेन शराब 180 कीमती 950 रुपये जुमला मात्रा 3. 42 लीटर जिसे जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया इसी क्रम में मानू डड़सेना पिता रामसेवक डड़सेना उम्र19 साकिन आजाद चौक पथरिया उसके कब्जे से थैले में 18 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 900 रुपये जुमला मात्रा 3.24 लीटर जिसे जप्त कर कायवाही किया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के एन आदित्य ,उप निरीक्षक शिव कुमार कोसरिया अनिल गुप्ता, की अहम भूमिका रही।

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …