बरदही पुल में हुआ बड़ा हादसा कार गिरा पुल के नीचे

तख़तपुर  के  बरदही पुल बना दुर्घटना के स्थान।

पहले भी हो  चुका है   बडा हादसा।

चार सवार सहित गाड़ी गिरा पुल से नीचे।

पुल में न डिवाईडर न कोई रोकथाम।लोग होते है  दुर्घटना के शिकार।

तख़तपुर से बिलासपुर मार्ग ,खपरी के पास बरदही पुल में आये दिन   दुर्घटना होता रहता है  पुल में न डिवाइडर है न कोई  रोकथाम जो  वह छतिग्रस्त हो चुका है बताया जा रहा है बीते रात साढ़े बारह बजे यह  दुर्घटना हुआ  कर में चार लोग सवार थे ,पता चला कि  चारों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है समाचार बनते तक कोई ठोस जानकारी नही मिल पाया कि वे लोग  कहा से है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सरगांव क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे-130 पर महिला से स्नैचिंग करने …