सड़क लुटैरा के साथ पिस्टल और गोली बरामद।

गोपाल प्रसाद आर्य,लखीसराय

जिले के हलसी प्रखंड के आसपास लगातार पिस्तौल के नोक पर वाहनों को लुटेने वाला लुटेरा गिरफ्तार किया गया है। वही इस संबध मे लखीसराय पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुये बताया की पिछले दिनों से लगातार वाहनो को लुटने की शिकायत मिल रही थी जिसके अनुसंधान को लेकर हलसी थाना प्रभारी राज कुमार के नेतृत्व में वाहन लुटेरा का  पर्दाफास किया गया है। जिसमें लुटेरे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बराबर लुट मामले में  शिकाय मिल रही थी की 1. मनीष सिंह उर्फ गंगा सिंह पिता स्व. उमेश सिंह ग्राम -काकन, थाना व जिला जमूई, 2. राजेश पासवान पेसर सहदेव पासवान ग्राम पोहे थाना व जिला  जमुई, 3. सिकन्दर साव उर्फ  सिकवा, ग्राम -कुरहाडीह, थाना -सिकन्दरा जिला -जमुई , 4.संजीत यादव पेसर ज्वाहर यादव गा्रम छठु धनवा, थाना व जिला जमूई, 5. मंजेश  महतो पेसर सुखदेव महतो ग्राम कुरहाडीह थाना सिकन्दरा जिला जमुई को लुट के मामले मे प्रकाश में आ रहा था जो की लुट की घटना को पिस्तौल की नोक अंजाम देने का काम करता था। इस कांड के अनुसंधान को लेकर आसूचना  संकलन के दरम्यान बुद्धवार को अन्य पुलिस सहित दलबल के साथ शिवसोना तिनमुहानी नहर के पास से एक मोटर साईकिल के साथ इस गिरोह के सक्रिय सदस्य राजेश पासवान एवं संजीत यादव गिरफ्तार किया गया तलाशी के दरम्यान 1 देशी पिस्तौल एंव 3 जिंदा कारतुस बरामद किया गया है हालांकि जो मोटर साईकिल बरामद किया गया है वह भी पहले से लुटा गया था जिसको लेकर हलसी थाना कांड संख्या 57/17 जो की विगत 1 जुन को लुट गये होण्डा  साईन मोटर साईकिल एंव सैमसंग कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ है वही इसका साथी जिसका नाम मनीष यादव के पास से भी 1 देशी पिस्तौल तथा 3 जिंदा गोली बरामद हुआ है। वही अन्य नामदर्ज है था जिसमें  वाहन लुटेरा गिरोह का एक सदस्य सिंकन्दर साव उर्फ सिकवा को भी अवैध हथियार एंव गोली के साथ सिकन्दरा जमूई से गिरफ्तार किया गया है जो की  पहले से ही हलसी कंाड संख्या 43@17 दिंनाक 24 अप्रैल को दर्ज किया गया था। वही लुटेरा सदस्यो के मुख्य सदस्य मनीष सिंह उर्फ गंगा सिंह को भी जमूई से गिरफ्तार किया गया है यह भी हलसी थाना कांड संख्या 44@17 दिंनाक 24 जुन को एक मामला दर्ज किया जिसमें हथियार एवं मोटर साईकिल से साथ पकड़ा गया था। इस मौके पर लखीसराय डीएसपी पंकज कुमार एंव हलसी थाना प्रभारी राजकुमार मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

छात्र जदयू ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का फूका पुतला

🔊 Listen to this गया। छात्र जदयू के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला …