सीरिया हमले से भडक़े रूस ने कहा, ‘अमेरिका से टकराव बस एक इंच दूर’

मॉस्को :- डॉनल्ड ट्रंप द्वारा सीरिया पर मिसाइल अटैक किए जाने का सबसे ज्यादा असर अमेरिका और रूस के संबंधों पर पड़ा है। विश्व की ये दो बड़ी महाशक्तियां सैन्य टकराव की स्थिति की ओर बढ़ती दिख रही हैं। अमेरिका शरयात एयरबेस पर 59 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल दागने के बाद अमेरिका और रूस का आपसी तनाव खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। रूस ने अमेरिका के साथ अपना हॉटलाइन संपर्क भी काट दिया है। इस हॉटलाइन का इस्तेमाल करके ही रूस और अमेरिका सीरिया में सीधी भिड़ंत से बचने के लिए अपनी-अपनी सैन्य कार्रवाई के बारे में एक-दूसरे को सूचित करते रहे हैं। रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मिदवेदेव ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि उसके द्वारा किए गए इस हमले के कारण मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच सैन्य टकराव केवल एक इंच दूर रह गया है।

रूस बढ़ाने लगा सीरिया में अपनी सैन्य क्षमता व हथियार
रूस ने क्रूज मिसाइल्स से लैस अपने लड़ाकू जहाजों को ब्लैक सी से लाकर सीरिया के बंदरगाह पर तैनात करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा पुतिन ने सीरिया में पहले से ही बड़ी संख्या में तैनात सतह से हवा में मार करने वाली एस-400 और एस-300 मिसाइलों की नई खेप को भी तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होनें कहा है कि इन मिसाइलों और लड़ाकू विमानों को रूसी फौज और असद की सीरियाई सेना की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। साफ है कि रूस सीरिया में अपनी सैन्य क्षमताएं और मजबूत करने में जुट गया है। पुतिन द्वारा दिए गए संकेतों से साफ है कि सीरिया को लेकर वह अपने रुख में किसी तरह की नर्मी लाने का इरादा नहीं रखते हैं।

रूस का इशारा साफ, अमेरिका ने किया और हमला किया, तो बर्दाश्त नहीं
रूस ने हालांकि अमेरिकी हमले के दौरान अपने एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों को सक्रिय नहीं किया है, लेकिन अपना गुस्सा जताकर उसने साफ कर दिया है कि अब असद सरकार पर किए गए किसी भी हमले पर वह चुप नहीं बैठेगा। एक रक्षा विशेषज्ञ ने बताया, ‘व्लादीमिर पुतिन की पहचान बेहद सख्त राष्ट्राध्यक्ष की है। वह अपने दोस्तों के साथ खड़े रहते हैं। अगर अमेरिका ने अब असद की सेना पर हमला किया, तो रूस चुप नहीं बैठ सकता है। ट्रंप प्रशासन को इस मामले में बेहद सर्तकता बरतनी चाहिए।’ मालूम हो कि असद सरकार के पास 26 ऐसे एयरबेस हैं, जिन्हें वह विरोधी गुट और नागरिकों के खिलाफ हमले करने के लिए इस्तेमाल करती है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली (छ.ग.) समाचार फोटोयुक्त निर्वाचक नामवलियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम जारी एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरा करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुडवा सकते है मुंगेली 14 अगस्त 2020// भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरा करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुडवा सकते है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी तहसील के तहसीलदार को पत्र जारी किया है। जारी पत्र के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवम्बर 2020 को किया जाएगा। दावा-आपत्ति के लिए 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक की तिथि निर्धारित की गई है। दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित तिथि 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच पड़ने वाले शनिवार और रविवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त निरीक्षण का कार्य किया जाएगा। दावा-आपत्ति के निराकरण के लिए 5 जनवरी 2021 की तिथि निर्धारित की गई है। नामावलियों की शुद्धता की जांच एवं पूरक सूची की तैयारी हेतु 14 जनवरी 2021 की तिथि निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। इसके पूर्व मतदाता केंद्रो का पुनर्गठन, एक समान नाम वाले डबल एंट्री (डी.एस.ई.एस.) एवं (ई.पी.आई.सी.) को नामावली से हटाने हेतु (फार्म-7 भरने), लाॅजिकल एरर सुधार, रिपिट एपिक को हटाने, ईआरओ नेट में पेंडिग सभी फार्म का निराकृत करने, नये मतदाता एवं छुटे मतदाताओ का एपिक तैयार कर वितरण करने, एक ही परिवार के समस्त सदस्यों को उसी अनुभाग के अंतर्गत आबंटित मकान नंबर में दर्ज करने, मतदाता सूची में सभी मतदाताओं के मकान क्रमांक को अपडेट करने, समस्त मतदान केन्द्रो के अक्षाश और देशाश latitude and longitude को अपडेट रखने और प्रत्येक मतदान केन्द्रो के लिए गूगल मैप अपडेट रखे जाने का कार्य भी करने के लिए कहा गया है। जारी निर्देश में उन्होने उक्त सभी कार्य ईआरओ नेट के माध्यम से दिनांक 31 अगस्त 2020 तक पूर्ण करने के लिए कहा है। ताकि मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होने इस कार्य हेतु बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) की सूची एवं सुपरवाइजर की सूची अद्यतन कर सात दिवस के भीतर उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। क्रमांक//लहरे//

🔊 Listen to this छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7399105897) फोटोयुक्त निर्वाचक नामवलियों का विशेष संक्षिप्त …