गैर संचारी रोग निदान एवं उपचार पखवाड़ा 15 से 29 फरवरी तक
आज हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली में आयोजित स्वस्थ सियान दिवस।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ जिला (एन.सी.डी.) कार्यक्रम अंतर्गत संचालित जिले के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ वेलनेस सेंटरों में गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने, इससे बचाव, निदान, स्वास्थ्य जीवन अपनाने एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 फरवरी से 29 फरवरी तक गैर संचारी रोग निदान एवं उपचार पखवाड़ा के रूप में मनाया जायेगा।
इस तारतम्य में 15 फरवरी से 29 फरवरी तक 30 वर्ष या उससे अधिक व्यक्तियों के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में बीपी, शुगर महिलाओं में बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर एवं पुरूषों में मुख कैंसर रोग अन्य रोग हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। एनसीडी पखवाड़ा के दौरान विशेष दिवस जैसे, स्वस्थ सियान दिवस 15 फरवरी, प्यारी बिटियां दिवस 18 फरवरी, निरोगी दिव्यांग दिवस 20 फरवरी, स्वस्थ्य संगवारी दिवस 24 फरवरी, सुरक्षा सूच दिवस 27 फरवरी, किसान मितान दिवस 29 फरवरी को विशेष दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिससे आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। उक्त शिविर में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।