छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
आज दिनांक 25,01,21 को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा थाना तोरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
थाने में उपस्थित समस्त विवेचना अधिकारियों से पृथक पृथक लंबित मर्ग शिकायतें अपराधों के संबंध में जानकारी ली।।
उपनिरीक्षक हृदय शंकर पटेल को अनेक प्रकरणो में धीमी कार्यवाही करने के लिए स्पस्टीकरण लिया गया।
बिलासपुर;प्रधान आरक्षक 635 शेर सिंह पेन्द्रों,प्रधान आरक्षक 696 निर्मल घोष,आरक्षक 1293नरेंद्र मार्को, महिला प्रधान आरक्षक 119 संगीता नेताम,को महिला संबंधी अपराध में 48 घंटे में चालान पेश करने के लिए प्रशंसा दिया।
थाने में साफ सफाई एवं रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप में अच्छा पाया ।
जर्जर हो चुके पुराने थाना भवन को सुरक्षित ढंग से तोड़ने निर्देशित किया गया।
थाने में साफ सफाई बनाये रखने पुराने रिकॉर्ड को विधिवत नस्टिकरण करने एवं मालखाने को व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया।