Breaking News

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जागृति शिविर आयोजित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जागृति शिविर आयोजित

मुंगेली 25 जनवरी 2021// संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर जिला स्तरीय जागृति शिविर कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में आयोजित की गई। शिविर का आयोजन जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर की मुख्य अतिथ्य में की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति चंद्राकर ने समाज में महिलाओं की स्थिति पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति के सभापति  उल्लाह शेख द्वारा किशोरी बालिकाओ के लिए संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.के. तेंदवे ने किशोरी बलिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा कोविड-19 टीकाकरण, सकारात्मक सोच विषय पर श्रीमति श्वेता तिवारी, किशोरियों के कानूनी अधिकार विषय पर संरक्षण अधिकारी श्रीमती सीतामणी कच्छप, किशोरी बालिकाओं के लिये शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में श्री अशोक सोनी और किशोरी बालिका दिवस क्यों विषय पर श्रीमती विभा मसीह द्वारा जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र     कश्यप द्वारा किशोरी बालिकाओं के लिये संचालित योजना एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओ के लिये क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 पेन्डेमिक के समय आंगनबाड़ी केन्द्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली किशोरी बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमति ललिता सोनी, सीडब्लूसी एवं जे.जे.बी के सदस्य सभी परियोजना के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक सोनी ने किया और परियोजना अधिकारी श्रीमती पूनम वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …