छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
कलेक्टर ने किया कंतेली,हरदीडीह,छटन और पंडोतरा गोठान का औचक निरीक्षण*
मुंगेली //कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज जिले के विकास खण्ड मुंगेली के कंतेली, हरदीडीह, छटन और पंडोतरा ग्राम पहुंचकर वहां राज्य शासन की महत्वकांक्षी नरवा गरूवा घुरूवा बाड़ी योजना के तहत निर्मित गोठान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गोठान में उपलब्ध सुविधाओं यथा पेयजल, फेन्सिंग, चारागाह विकास आदि कार्यो सहित महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद और बिक्री के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने गोठान में चैपाल लगाकर गोठान के महत्व और उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं ़को मसाले, अगरबत्ती, दोना पत्तल, चप्पल निर्माण और सिलाई कढ़ाई जैसे उपयोगी वस्तुओं के निर्माण के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें आजीविका के अवसर उपलब्ध करायें जा रहे है।
ताकि वे भविष्य में स्वयं अथवा समूह के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित कर स्वावलंबी बन सके। उन्होंने कहा कि गोठानों को आजिविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसके तहत सभी आजिविका संसाधनों को एक ही स्थान पर संचालित किया जायेगा। उन्होंने आजिविका के विभिन्न संसाधनों में मजबूती से कदम बढ़ाती हुई स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के साथ साथ समाज के अन्य वर्गो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल. महादेवा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
ISB24NEWS Online News Portal

