छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
लर्निग लायसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन 12 फरवरी को
मुंगेली 09 फरवरी 2021// राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देश पर लर्निग लायसेंस बनाने हेतु 12 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से जिला परिवहन कार्यालय मुंगेली में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लर्निग लायसेंस के संबंध में आवेदन प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप ने बताया कि लर्निग लायसेंस हेतु आवेदकों को निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु के साक्ष्य हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा स्कूल की अंक सूची (मूल प्रति एवं फोटो प्रति) जिसमे जन्म तिथि का उल्लेख हो, नवीनतम दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, मोटर साईकिल के लिए 206 और कार के लिए 356 रूपये फीस जमा करना होगा। फीस का भुगतान हेतु स्वंय का डेबिट कार्ड अथवा केडिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है। आवेदक की आयु बिना गियर वाली मोटर सायकल चलाने के लिए 16 वर्ष पूर्ण एवं गियर वाली मोटर सायकल एवं हल्का मोटरयान के लिए 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। आवेदन को मुंगेली जिले का निवासी होना चाहिए। आवेदक को सभी प्रकार के सड़क संकेत का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है। लर्निग लायसेंस टेस्ट प्रक्रिया में 10 प्रश्न पूछे जायेगें जिसमें 6 प्रश्नों का सही उत्तर देना अनिवार्य है। उत्तीर्ण होने के पश्चात् लर्निग लायसेंस प्रदान किया जाएगा।