महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिले में मनरेगा के 881 कार्यो में 50 हजार से अधिक श्रमिक प्राप्त कर रहे है रोजगार

छःग  ब्यूरो  चीफ पी बेनेट,,(7389105897

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
जिले में मनरेगा के 881 कार्यो में 50 हजार से अधिक श्रमिक प्राप्त कर रहे है रोजगार

मुंगेली 12 फरवरी 2021// पंचायत ग्रामीण विकास विभाग का अति महत्वपूर्ण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना द्वारा लोगों को सीधे लाभ प्राप्त होता है। इस योजना से जरूरतमंद लोग रोजगार की चिंता से मुक्त हो गये है। उन्हे मांग के आधार पर प्रतिदिन रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले में संचालित 881 कार्यो में 50 हजार 768 श्रमिक जुडकर रोजगार प्राप्त कर रहे है। कलेक्टर  पी.एस एल्मा के निर्देश पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए माकुल व्यवस्था की गई है। कलेक्टर   एल्मा के मार्गदर्शन में जिले के 352 ग्राम पंचायतों में 881 कार्य संचालित किये जा रहे है। इन कार्यो में जुड़कर विकास खण्ड़ लोरमी के 17 हजार 288, विकास खण्ड मुंगेली के 19 हजार 675 और विकास खण्ड पथरिया के 13 हजार 805 श्रमिक रोजगार प्राप्त कर रहे है। जिसकी मानिटरिंग लगातार की जा रही है। जिला पंचायत के प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मेें मनरेगा के 1 लाख 21 हजार 346 सक्रिय परिवार एवं 2 लाख 64 हजार 618 सक्रिय श्रमिक है। इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत जिले को 69.80 लाख मानव दिवस का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसके पूर्व विगत वर्ष यह लक्ष्य 36.43 लाख ही था, परन्तु कोरोना महामारी के कारण अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर पलायन से घर वापस आये और उनके पास लाॅकडाउन के दौरान गांव में कोई अन्य विकल्प नही होने कारण मनरेगा कार्य की मांग में अधिक बढ़ोतरी हुई जिसके चलते वर्ष के लक्ष्य को 191 प्रतिशत बढाकर 69.80 लाख कर दिया गया जिसके एवज में अब तक 46.37 लाख मानव दिवस रोजगार सृर्जित किये जा चुके है जो कि जिले में अब तक किसी भी वित्तीय वर्ष में की गई मानव दिवस से अधिक है। अब तक 9 हजार 149 परिवारो द्वारा 100 दिवस का कार्य पूर्ण कर लिये गये है। कलेक्टर श्री एल्मा ने इस वर्ष 37 हजार परिवारों को 100 दिवस कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही वन अधिकार पट्टाधारक परिवारों को 200 दिवस का कार्य प्रदान करने के लिए निर्देश दिये गये है। मनरेगा के कार्यो में गाँव के कम से कम 50 प्रतिशत शिक्षित महिलाओं एवं दिव्यागजनों को मेट के रूप में कार्य कराने के लिए कहा गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …