Breaking News

बिलासागुड़ी में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं जवानों व पुलिस परिवारों के लिए चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(73891058917)

14 फरवरी को   राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 “स्पंदन””कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन।*
बिलासपुर*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत “स्पंदन” कार्यक्रम दिनांक 14 फरवरी को रखा गया था।*

*इस तारतम्य में स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस हॉस्पिटल एवं यूनिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 फरवरी, रक्षित आरक्षित केंद्र,बिलासपुर के बिलासागुड़ी में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं जवानों व पुलिस परिवारों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।*

*स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर श्री रतनलाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के आतिथ्य एवं सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर प्रातः 9:00 कार्यक्रम शिविर का शुभारंभ किया गया। स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस परिवार, अधिकारी एवं जवानों ने डॉक्टरों की टीम एवं विशेषज्ञों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं चिकित्सीय सलाह, मेडिसिन का लाभ प्राप्त किया।*

*स्पंदन कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सा शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)    ,उमेशकश्यप, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)  सत्येंद्र पांडे, निरीक्षक  कलीम खान, निरीक्षक यातायात  प्रमोद किस्पोट्टा,रक्षित निरीक्षक  घनेंद्र ध्रुव,सूबेदार  सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान अधिकारी सम्मिलित रहे।*

*चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में डॉ0 मोहन गुप्ता, डॉ0अंकित ठक्कर,डॉ0 विक्रांत सिंह डॉ0 मानसी खेतपाल, डॉ0 मंजीत गुपता, डॉ0 इम्मी गुप्ता, डॉ0 नम्रता कश्यप, डॉ0 साकिब अली,डॉ0 एम0 कुमार,डॉ0 जी0एस0 अग्रहरी, डॉ0 सिंह एवं नर्सिंग स्टाफ में कु0 मीनाक्षी देवांगन, कु0 ट्विंकल पैथोलैब से राजेश, राजेंद्र दीपक एवं फार्मेसी से सुनील गुप्ता, प्रतिमा सेन ने इस शिविर में चिकित्सीय परामर्श, चेकअप एवं मेडिसिन उपलब्ध कराया गया।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …