छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897
गोठान निर्माण के लिए चिन्हांकित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश
चिट फंड कम्पनी की कुर्की की गई सम्पत्ति और सामाग्रियों की होगी नीलामी
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
मुंगेली 15 फरवरी 2021// कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा, बारी योजना के तहत पशु धन के संरक्षण और संर्वधन के लिए जिले में 305 गोठानों की स्वीकृति दी गई है। इनमें से प्रथम चरण में 72 और द्वितीय चरण में 118 गोठानों का निर्माण कर पशु धन के लिए विभिन्न प्रकार की निर्माण कार्य किये गये है। इसी तरह तृतीय चरण में 115 गोठानों की स्वीकृति दी गई है। उन्होने कहा कि गोठान निर्माण के लिए चिन्हांकित भूमि में अतिक्रमण की जानकारी समय-समय पर प्राप्त होती रहती है। अतः उन्होने गोठान निर्माण के लिए चिन्हांकित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने चिट फंड कम्पनी की कुर्क की गई सम्पत्ति और सामाग्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने कुर्क की गई सम्पत्ति और सामाग्रियों को नीलामी करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि विकास खण्ड लोरमी में 50 सीटर प्री. मैटिक आदिवासी कन्या छात्रावास, ग्राम बरमपुर में 50 सीटर प्री. मैटिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास और विकास खण्ड मुंगेली में 50 सीटर प्री. आदिवासी कन्या आश्रम की स्वीकृति दी गई है। उन्होने छात्रावास और आश्रम शालाओं के भवन निर्माण हेतु भूमि चयनित करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिये है। बैठक में उन्होने धान उपार्जन केंद्रो से धान उठाव की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और धान उठाव कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने कोविड-19 के संबंध में जिले में की जा रही वैक्सीनेशन की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जन्म-मृत्यु के आॅनलाईन पंजीयन के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहा कि जन्म-मृत्यु के आॅनलाईन पंजीयन के बारे में 18 फरवरी को तीन चरणों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने मुख्यमंत्री के घोषणाओं को शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने गांवों में आंतरिक विद्युतीकरण के ंसंबंध मे जानकारी प्राप्त की और गांवों में आंतरिक विद्युतीकरण हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांवो में आंतरिक विद्युतीकरण के लिए प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि भारतीय थलसेना भर्ती रैली दुर्ग जिले के पं. रविशंकर शुक्ला स्टेडियम में 03 से 12 मार्च 2021 तक आयोजित है। इस रैली हेतु मुंगेली जिले के पंजीकृत आवेदकों के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन 16 फरवरी से 01 मार्च तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में किया जा रहा है। उन्होने पंजीकृत आवेदको को प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षित टेªनरों के साथ-साथ पुलिस विभाग का भी सहयोग लेने की निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिले में भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों से निर्माण कार्यो सहित अन्य कार्यो की लंबित राशि की वसूली की जानी है। इस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने सांसद और विधायक मद से स्वीकृत, निर्मित और अपूर्ण निर्माण कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अपूर्ण निर्माण कार्यो को यथा शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने अन्य विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित ब्यास, संयुक्त कलेक्टर श्तीर्थराज अग्रवाल, वनमण्डाधिकारी रामावतार दुबे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।