Breaking News

मधुबन मुक्तिधाम का महापौर ने किया निरीक्षण

बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट राजेश सोनी

मधुबन मुक्तिधाम का महापौर ने किया निरीक्षण…....

बिलासपुर- शहर के मुक्तिधामों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा और रख रखाव सही नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। इस पर महापौर श्री रामशरण यादव ने शुक्रवार को मधुबन मुक्तिधाम के रखरखाव व साफ-सफाई का निरीक्षण किया। मुक्तिधाम में बिखरी गंदगी देख महापौर भड़क गए और तत्काल साफ़ सफाई करायी। वही यहाँ निरंतर सफाई होती रहें इसके लिए सेनेटरी इंस्पेक्टर को निर्देशित किया। ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न आए।वही यहाँ अंतिम संस्कार करने आने वालों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था बनाने कहा।साथ ही मुक्तिधाम में दाहसंस्कार के लिए लकड़ी का इस्तेमाल कम कर गोठान में गोबर से निर्मित गोकास्ट का उपयोग कराने के निर्देश दिए।इसके बाद महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 36 उदई चौक, अग्रवाल गली, पूर्व पार्षद लल्लू कश्यप गली, व वार्ड क्रमांक 64 नहर पारा बिरकोना, में सफाई कार्य का निरीक्षण किया । बारिश के कारण नाली जाम रही तो सड़क पर पानी भरने की शिकायत मिली। इसपर महापौर ने नाली साफ कराकर उससे मलबा निकलवाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, वार्ड पार्षद बन्धु मौर्य, पार्षद श्रीमती अंजनी संतोष दुबे, व भरत जुरयानी, सेनेटरी इंस्पेक्टर आलोक ठाकुर, करुन यादव, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, अनिल यादव, आदि मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …