राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….
जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को बिल्हा पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल…..
बिल्हा– मुखबीर की सूचना पर बिल्हा पुलिस ने कार्रवाई कर मुढीपार रहंगी खार में जुआ खेलते सात जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से बावन पत्ती समेत नगद जब्त किया है।आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।बिल्हा पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि कुछ लोग मुढीपार रहंगी खार में बावन पत्ती पर दांव लगा रहे हैं। जानकारी को, थानेदार पारस पटेल ने आलाधिकारियों के संज्ञान में लाया। इसके बाद पुलिस ने धावा बोलकर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नगद समेत बावन पत्ती को जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम श्रवण बंजारे पिता अगरमन बंजारी निवासी डोडकीभाठा, अजय कुर्रे पिता सुनील कुर्रे निवासी डोडकीभाठा है। इसके अलावा अन्य जुआरियों के नाम मनोज डहरिया पिता मोहन निवासी मुढीपार, करन सोनी पिता मोहर सिंह निवासी मुढ़ीपार है। पकड़े गए अन्य जुआरियों में गणेश बघेल पिता छोटेलाल निवासी देवकिरारी, दशरथ कुर्रे पिता प्यारेलाल कुर्रे निवासी मुढ़ीपार और रविशंकर बंजारे पिता रोहित निवासी मुढीपार है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।