Breaking News

संस्थापक अनिता लुनिया के निवास स्थान, रायपुर में , स्पर्श एक कोशिश द्वारा साईंस डे का आयोजन,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

स्पर्श एक कोशिश द्वारा साईंस डे का आयोजन, संस्थापक अनिता लुनिया के निवास स्थान, रामकुंड, रायपुर में किया।

*इस अवसर पर कॉलोनी के बच्चों को मास्क, ब्रश, जीभी, टॉवल, चॉकलेट और खाद्य सामग्री (पुलाव, नमकीन मेथी की पुरी, गुलाबजामुन आदि) का वितरण किया गया।

रायपुर *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेघा खंडेलवाल, विशेष अतिथि समाजसेवी श्रीमती रिम्पी खरे, विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता कुमारी पूजा शर्मा (कॉर्डिनेटर- ब्रेक थ्रू साईंस सोसायटी), संस्थापक अनिता लुनिया, जे.एस. ठाकुर, अंजलि देशपांडे, प्रतीक जी, एस. जमुना, प्रतीक्षा चौहान, माधुरी बोरकर, मोनिका वैद्य, नाजमिन सिद्दीकी, प्रतीक खंडेलवाल, रोहित, मनीष, समाजसेवी ममता खंडेलवाल, एस.एन. राजेश्वरी, गरिमा, विशेष खरे, निधी सिन्हा एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुये।*कार्यक्रम का संचालन जे.एस. ठाकुर ने किया, धन्यवाद ज्ञापन प्रतीक्षा चौहन जी ने दिया।*
*मुख्य वक्ता पूजा शर्मा ने साइंस में हवा के दबाव की प्रक्रिया को सरलतम रुप से प्रैक्टिकल करके बताया कि ये किस तरह काम करता है।*जल के दबाव की व्यख्या करते हुये प्रेक्टिकल के रूप में दो बाटलों में पानी भरकर उसमें एक छोटा और दूसरें में बड़ा स्ट्रा लगाकर उल्टा करके दिखाया कि किस तरह ऊंचाई पर दबाव किस तरह काम करता है।*इसी तरह हवा के दबाव को बताते हुये कहा कि हवा हर जगह मौजूद है, जो स्थान खाली दिखाई देती है, वहां भी हवा होती है, इसे बताने के लिए एक जार के ढक्कन में दो नली लगाई गई एक में जार के अन्दर की तरफ एक गुब्बारा लगाया गया और फिर जार बन्द कर जिस नली में गुब्बारा लगा था उसके साथ वाली नली से हवा खींचने पर गुब्बारा फूलने लगा जो हवा के दवाव की शक्ति को बताता है।**गुरुत्वाकर्षण बल को बताने के लिये एक गोलाकार प्लास्टिक पाइप में 45° पर काटकर उसमें छेद किया गया और उस छेद में 1 लीटर की बॉटल भरकर उस छेद में खड़ा करके रखा गया पाइप खड़ा रहा ही रहा गिरा भी नहीं जो गुरुत्वाकर्षण बल के कारण ही रह सका।*

गणित के सवालों को पजल्स के माध्यम से समझाया गया।*

*मुख्य अतिथि ने सबको साईंस डे की शुभकामनाएं दी और कहा कि जब तक मन में जिज्ञासा नहीं जागेगी आप विज्ञान को नहीं समझ सकते इसलिए अपने अंदर सीखने की ललक पैदा किजिए तभी कुछ सीख पायेंगे।**प्रतीक खंडेलवाल ने परीक्षा की तैयारी कैसे की जाये इस पर टिप्स दी और ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनो तरह के एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने पर बल दिया।*जे.एस. ठाकुर ने पूर्व रास्ट्रपति स्व. कलाम साहब को याद किया और मास्क लगाकर चलने, सुबह और रात को ब्रश करने, देशभक्ति की भावना बढ़ाने और कभी किसी की हंसी न उड़ाने की शिक्षा दी।*
*इस अवसर पर “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” के नारे भी लगाये गये जो कलाम साहब ने देश को दिया था।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वच्छ वातावरण में उत्तम शिक्षा में दिया संदेश

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वच्छ वातावरण में उत्तम शिक्षा …