कान की देखभाल हेतु 10 मार्च तक मनाया जाएगा विश्व श्रवण दिवस

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

कान की देखभाल हेतु 10 मार्च तक मनाया जाएगा विश्व श्रवण दिवस 

मुंगेली 03 मार्च 2021//  स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम नियत्रंण कार्यक्रम अंतर्गत कर्ण देखभाल कानों में होने वाले विभिन्न प्रकार की रोगों से बचाव एवं उपचार हेतु 10 मार्च तक विश्व श्रवण दिवस मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विश्व श्रवण दिवस की शुरूआत आज से प्रारंभ हो गया है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय मुंगेली में निःशुल्क कान से संबंधित जांच एवं परामर्श डॉ. एम.के राय (ईएनटी विशेषज्ञ), श्री अनिल मारकण्डेय, आडियोलाजिस्ट, श्री पियूषकांत द्विवेदी, इंट्रक्टर जिला चिकित्सालय मुंगेली के द्वारा प्रारंभिक अवस्था में ही बहरेपन के निदान और उपचार कर लोगों को कर्ण रोग से संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग मुंगेली के सहयोग से बधिर जन को हेयरिंग एड प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी, पथरिया, सरगांव में भी कानों में होने वाले विभिन्न प्रकार की रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी और उपचार किया जाएगा। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …