छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389195897)
शिक्षा सत्र 2021-22 कक्षा 6वी के परीक्षा एवं जांच उपरांत दावा आपत्ति हेतु
सूची का प्रकाशन
मुंगेली 09 मार्च 2021// आयुक्त आदिम जाति तथा अनु0जाति विकास, इन्द्रावती भवन, अटल नगर रायपुर के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 हेतु 07 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग में 12 एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग में 07 विद्यार्थी कुल 19 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन जमा किये थे जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग में 01 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार जिला मुंगेली के अंतर्गत विकास खण्ड मुंगेली, लोरमी, पथरिया से 18 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिका जांच कर वर्गवार मेरिट सूची तैयार कर सूचना पटल में चस्पा कर दिया गया है। अतः दावा आपत्ति 16 मार्च तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास मुंगेली के सूचना पटल पर सूची देखी जा सकती है एवं दावा आपत्ति हेतु आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित समय तक दावा आपत्ति नहीं करने की स्थिति में इसे अंतिम सूची मानते हुये उच्च कार्यालय को सूची प्रेषित कर दी जाएगी।