Breaking News

विदेशों में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह पकड़ाया।* नामी ऑनलाइन जाॅब पोर्टल के साईड से डाटा चुराकर बेरोजगार युवकों को करते थे संपर्क।

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

विदेशों में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह पकड़ाया।*

दिल्ली एवं हरियाणा में काॅल सेंटर चलाकर देते थे ठगी को अंजाम।*

नामी ऑनलाइन जाॅब पोर्टल के साईड से डाटा चुराकर बेरोजगार युवकों को करते थे संपर्क।*

 विदेशो में नौकरी लगाने के नाम से देते थे झांसा।*

देश के युवको/युवतियों कों विभिन्न पदों के पद पर जाॅब ईंटरव्यू, रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, मास्टर  एट्टीट्यूड टेस्ट, हाॅयर मेनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटरव्यू प्रिपेशन ट्रेनिंग, फाईनल प्लेसमेंट के फीस के नाम पर पैसे की मांग कर देते थे ठगी को अंजाम।*

स्काईप/ व्हाट्सएप में वीड़ियों काॅलिंग के माध्यम् से लेते थे फर्जी इंटरव्यू।*

तीन आरोपियों सहित घटना में प्रयुक्त लैपटाॅप, मोबाईल नगदी 370000 रकम जप्त।*

          गिरफ्तार आरोपी:-*

01. साहिल अली पिता अली सुल्तान उम्र 23 वर्ष साकिन पालम विहार गुड़गांव हरियाणा।

02. रफिउल इस्लाम पिता ताफीजुल सरकार उम्र 26 वर्ष साकिन पालम विहार गुड़गांव हरियाणा।

03. आलोक पाल पिता तेज सिंह उम्र 25 वर्ष गुड़गांव हरियाणा। तीनो  आरोपियो  को  धारा 420,34 के तहत  अपराध पंजीबद्ध   

        *वारदात का तरीका:-*

  आरोपियों द्वारा फर्जी आईडी प्रूफ के माध्याम से अलग अलग सिम खरीद कर बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम का झांसा देकर ठगी करते थे आरोपियों द्वारा अलग – अलग जाॅब की साइट से नौकरी के नाम से रजिस्टर्ड किए गए युवक युवतियों के डाटा को चुराकर पंजीकृत लोगों को फोन करके नौकरी के नाम पर झांसा देते थे। आरोपियों द्वारा नौकरी की विभिन्न वेबसाइट के नाम पर बेरोजगार युवकों को पंजीयन शुल्क ,ट्रेनिंग शुल्क एवं एड़वांस शुल्क एवं अन्य शुल्क के माध्यम से अलग – अलग खातों मे पैसे जमा कराते थे।

बिलासपुर-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  आशिष सिंह थाना सकरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह आनलाईन अलग अलग कंपनीयों में जाॅब के लिए आवेदन दिया था।कुछ दिनों पश्चात ऋषभ गुप्ता एच.आर मैनेजर फ्यूचर कंपनी एवं महेश माथुर फाईनेसियल हेड फ्यूचर कंपनी द्वारा प्रार्थी को काॅल कर विदेशो की बड़ी कंपनी आरसेल मित्तल कंपनी दुबई में नौकरी हेतु 80 लाख रू. सालाना के पैकेज का जाॅब इंटरव्यू है कहकर रजिस्ट्रेशन, डिग्री, एक्सपेरियंस सर्टिफिकेट, वेरिफिकेशन, एप्टिट्यूट टेस्ट इंटरव्यू प्रिपेशन ट्रेनिंग, फाईनल प्लेसमेंट ऑफर लेटर और ज्वाईनिंग के नाम पर 5,67,104 रू. नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी कर प्रार्थी से ठगी किया गया था। 

विदश में नौकरी के लुभावने ऑफर देकर ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुये गिरोह के पतासाजी हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्र्रशांत अग्रवाल एवं   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर  उमेश कश्यप के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  स्नेहिल साहू ,  नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी निमेष बरैया के मार्गदर्शन में निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर दिल्ली हरियाणा टीम रवाना कर शहरो में लगातार 03 दिवस तक सुझबुझ एवं लगन मेहनत से उक्त फर्जी काॅल सेंटर का पता तलाश कर सारे तकनीकी साक्ष्यों से जाॅच पड़ताल उपरांत तीनों आरोपियों को मौके पर रेड कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त दो लैपटाॅप, दो कीपेड मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जप्त किया गया। ऑनलाइन जाॅब फ्राड से बचने के तरीके:-

वर्तमान समय में लोग घर बैठे ही नौकरी हेतु आवेदन कर रहे है,ऑनलाइन आवेदन ,मोबाईल नंबर ,ईमेल आदि पर प्रतिक्रिया करके नौकरी के नाम से पैसे देकर धोखाधड़ी का शिकार बन जाते है। लुभावनी सैलरी का प्रलोभन ,अनचाहे ईमेल, मैसेज द्वारा जाॅब संबंधित सूचना मिलना फर्जी काॅल सेंटरों द्वारा जाॅब संबंधित ईमेल प्राप्त होना,जाॅब का प्रचार एवं प्रसार फर्जी वेबसाइट द्वारा ठगों द्वारा ठगी करने के तरीके अपनाये जाते है।उक्त ऑनलाइन जाॅब फ्राड़ से बचने के लिए अनचाहे ईमेल व मैसेज का जवाब न दे, फर्जी सरकारी एवं प्राईवेट नौकरी के ऑफर को पहचाने।वेबसाइट पर दिखने नौकरी संबंधित विज्ञापनों से बचें,असली व नकली वेबसाइटो की पहचान करना सीखें , ऑनलाइन इंटरव्यू में सावधानी बरतें, अधिकृत वेबसाइट पर जाकर की ही आवेदन करें। नौकरी लगाने के संबंध में अपने माता-पिता एवं संरक्षकों को अलग से बतायें । 

               उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, सागर पाठक, मनोज नायक, अजय वारे, सत्येन्द्र परिहार सउनि अवधेश सिंह सायबर सेल से आरक्षक नवीन एक्का, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते, का विशेष योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …